उत्तर प्रदेश के रामपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की फोटो के साथ छेड़छाड़ एक पूर्व फौजी को भारी पड़ गई. अमित शाह की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है. इस रिटायर फौजी ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर भी आपत्तिजनक बातें लिखि थीं. उनकी यह पोस्ट वायरल हो गई थी. 


पुलवामा हमले पर भी की थी टिप्पणी


खबरों के मुताबिक शाहबाद क्षेत्र की ढकिया चौकी के ग्राम खंदेली गांव निवासी नरेंद्र कुमार उर्फ फौजी सोशल मीडिया पर सक्रिय है. उसकी आईडी से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आपत्तिजनक फोटो 14 फरवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी. इस पोस्ट में पुलवामा अटैक को लेकर भी इस व्यक्ति ने टिप्पणी की थी.रिटायर्ड फौजी ने पुलवामा से संबंधित चार फोटो फेसबुक आइडी के माध्यम से सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी. इनमें से एक फोटो देश के गृह मंत्री अमित शाह की थी.शाह की फोटो में कालिख पोत दी गई थी.पोस्ट के बाद कुछ लोगों में आक्रोश पैदा हो गया. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. 


Gonda News: होली खेलने निकले दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, चार गंभीर घायल


पुलिस ने शाहबाद कोतवाली में उपरोक्त रिटायर्ड फौजी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है. मामले में एडिशनल एसपी डॉ.संसार सिंह ने बताया की केंद्रीय गृह मंत्री की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है.


योगी की मार्फ्ड फोटो डालने पर आमिर खान पर केस


इससे पहले गौतमबुद्ध नगर के जेवर में पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा प्रमुख मायावती की मार्फ्ड फोटो सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में आमिर खान नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में भी एक व्यक्ति ने फोटो की शिकायत पुलिस से की थी.


MLAs के साथ में कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने की मीटिंग, विधान परिषद चुनावों पर कही यह बात