Rampur Man Illegal House: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) से एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है. दरअसल यहां पर एक शख्स ने खुद के ही अपने घर को अवैध बताकर उसे प्रशासन से तुड़वाने के लिए आवेदन दिया है. बता दें कि प्रशासन के बुलडोजर द्वारा अपने अवैध रूप से बनाए गए घर को तोड़े जाने के डर से, रामपुर जिले में एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने खुद एक आवेदन दायर किया और एसडीएम अशोक चौधरी से इसे गिराने की अपील की है.


जांच के दौरान मिली यह जानकारी


जानकारी के अनुसार घर आंशिक रूप से सूखे तालाब और कब्रिस्तान पर बनाया गया है, और यह दोनों ही सरकार से संबंधित हैं. प्रारंभिक जांच के दौरान, एहसान मियां का दावा सच पाया गया. एहसान ने कहा कि हम करीब दो पीढ़ियों से घर में रह रहे हैं. हमारे प्लॉट मैप में मैंने हाल ही में पाया कि वक्फ और सरकार की संपत्ति पर घर अवैध रूप से बनाया गया था. इसलिए, मैंने इसे ध्वस्त करने के लिए अर्जी दाखिल करने का फैसला किया.


MP News: मैसेजिंग ऐप से दोस्ती कर कॉलेज छात्रा को तीन दिन तक होटल के कमरे में बंधक बनाकर किया रेप, ऐसे हुआ मामले का खुलासा


एसडीएम ने कही ये बात


वहीं इस मामले को लेकर एसडीएम चौधरी ने कहा कि रामपुर जिले की तहसील शाहाबाद अंतर्गत मित्रपुर एहरोला गांव में कई घर सूखे तालाबों और कब्रिस्तानों पर बने हैं. वहीं अब आगे देखना होगा कि प्रशासन इस मामले पर क्या फैसला लेता है. ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनावों में सीएम योगी के लिए 'बुल्डोजर बाबा' के नाम से भी प्रचार हुआ.


Kannauj: गांव की दुकान से खरीदकर खाए समोसे, बच्चे की मौत...बच्ची की हालत गंभीर