UP And Delhi-NCR Weather Update: अप्रैल महीने में गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है. देश के बाकी हिस्सों की तरह, दिल्ली (Delhi) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लोग भी चिलचिलाती धूप के कारण बढ़ते तापमान से त्रस्त हैं. इस बार उत्तर पश्चिम भारत में 122 सालों में मार्च का महीना सबसे गर्म मार्च रहा. दिल्ली और यूपी सहित उत्तर पश्चिमी भारत ने मार्च में लू का सामना किया.


बता दें दिल्ली में 5-8 अप्रैल तक लू चलने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 या 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं आज यानी रविवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिन के लिए आसमान साफ ​​रहने का अनुमान है और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


यूपी के मौसम का ये है हाल


यूपी के मौसम की बात करें तो यहां भी अन्य राज्यों की तरह भीषण गर्मी पड़ रही है. बढ़ते तापमान के कारण दोपहर के वक्त सड़के सूनी दिखाई देने लगी हैं. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आगे आने वाले दिनों में राज्य के तापमान में अभी और बढ़ोतरी होने वाली है. वहीं बारिश की कोई भी संभावना नहीं दिखाई दे रही है.


UP Politics: शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच पिता से मिले अखिलेश यादव, क्या हैं इसके मायने?


दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ पूरे उत्तर भारत में मार्च के महीने के दौरान गुजरे, लेकिन बारिश लाने के लिए उनमें पर्याप्त नमी नहीं थी. अब अप्रैल महीने में भीषण गर्मी का अनुमान लगाया जा रहा है. शनिवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के सामान्य से छह डिग्री अधिक है. दिल्ली-एनसीआर में कुछ मौसम वेधशालाओं में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पर पहुंच गया.


यहां नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि उत्तर पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुड़गांव में 40.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 17.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.


Ghaziabad: नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद रखने का था आदेश, अब आयी यह बड़ी खबर, मेयर ने जारी की चिट्ठी