Two Trucks Collide In Rampur: रामपुर में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां ओवरटेक कर रहे ट्रक की सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई. ये भिड़ंत इतनी भयानक थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई और देखते ही देखते ये ट्रक आग का गोला बन गए. ये आग काफी देर तक जलती रही. जिसके बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई और तब कहीं जाकर इस पर काबू पाया जा सका. ये हादसा रामपुर में नेशनल हाइवे 24 पर हुआ. दोनों ट्रक जलकर खाक हो गए. 

ट्रकों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग

ये हादसा रामपुर के थाना सिविल लाइंस अंतर्गत कोसी पुल के निकट नेशनल हाईवे 24 पर हुआ, जहां दो ट्रक अनियंत्रित होकर भिड़ गए. जिसके बाद दोनों में आग लग गई. इस हादसे से चारों ओर हाहाकार मच गया. हाईवे पर भीषण जाम लग गया. गनीमत ये रही कि दोनों ट्रकों में सवार ड्राइवर और क्लीनर किसी तरह से बचकर निकलने में कामयाब हो गए. 

ट्रक चालकों ने कूदकर बचाई जान

सीएफओ रामपुर अंकुश मित्तल ने बताया कि इस एक्सीडेंट के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई, जिसके बाद 4 दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया. आग का रूप इसलिए भी भयानक था क्यों एक ट्रक में बांस की लकड़ियां भरी हुई थी. जबकि दूसरे ट्रक में टाइल्स थीं. काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग को बुझाया जा सका. 

यह भी पढ़ें: 

Ghaziabad News: गाजियाबाद के रहने वाले छात्र की कनाडा में गोली लगने से मौत, सदमे में परिवार

Rampur News: आजम खान के मीडिया प्रभारी का बड़ा बयान- अखिलेश यादव को हमारे कपड़ों से आती है बदबू, वो हमारे नहीं हुए