Rampur News: शिवपाल यादव के बाद अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ बगावत की आवाज आजम खान (Azam Khan) के कार्यालय से उठी है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर में आजम खान के समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) कार्यालय में हुई बैठक में आजम के मीडिया प्रभारी फसाहत खान उर्फ शानू ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा था कि अखिलेश नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं, ये बात सही है.

अखिलेश ने हमें बीजेपी का दुश्मन बना दिया-फसाहतफसाहत खान ने कहा कि, अखिलेश यादव ने आजम खान की बलि दे दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी से हमारी क्या दुश्मनी थी लेकिन अखिलेश ने हमें बीजेपी का दुश्मन बना दिया. वे एकबार भी आजम खान से मिलने सीतापुर जेल भी नहीं गए. चुनाव में जो 111 सीट आईं वो हमारी वजह से आईं फिर भी अखिलेश हमारे नहीं हुए. 

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली और गुरुग्राम में पड़ रही रिकॉर्डतोड़ गर्मी, इस महीने 'लू' वाले दिन ज्यादा रहने की आशंका

वे आजम के बारे में बात करना पसंद नहीं करते-फसाहतआजम खान के मीडिया प्रभारी ने कहा कि, अखिलेश यादव को हमारे कपड़ों से बदबू आती है और वे आजम खान के बारे में बात तक करना पसंद नहीं करते हैं. इस बैठक में मशकूर अहमद उर्फ मुन्ना, सपा एमएलसी प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष गोयल, नगर अध्यक्ष आसिम राजा और आजम खान के सभी समर्थक मौजूद थे. इन सब की मौजूदगी में आजम खान के मीडिया प्रभारी ने भाषण दिया और सभी ने ताली बजाई.

Rama Navami 2022: सीतापुर जेल में सुनाया गया महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र, आजम खान ने भी सुना