Rampur DM Action: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश के बाद प्रशासनिक अधिकारी रामपुर की सड़कों पर उतर गए. रामपुर के जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने आज सीएम के निर्देश के क्रम में मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाने की बात कही. जिलाधिकारी ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र में थानाध्यक्ष लव सिरोही को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. इसके अलावा जिलाधिकारी ने नगर पालिका क्षेत्र में सिविल लाइन ज्वाला नगर साईं बिहार समेत कई क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा.

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने गंदगी और अव्यवस्थाएं मिलने पर क्षेत्रीय नगर पालिका कर्मी को फटकार लगाई. जिलाधिकारी ने कहा ऐसे अधिकारी जो ठीक से काम नहीं करते हैं उन्हें सेवा में रहने का कोई अधिकार नहीं है, उनके लिए शासन को पत्राचार करूंगा. इसके अलावा उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की बात भी कही. जिलाधिकारी ने कहा है स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आईना दिखाने का काम किया जा रहा है, ताकि वह अच्छा काम करें. उन्होंने कहा कि जो कमियां मिली हैं उन्हें दुरुस्त करेंगे ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो सके.

नगरपालिका इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की बात की

इस संबंध में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री डायरेक्शन के अनुसार पब्लिक से सीधे फीडबैक लेने के क्रम में यहां के नागरिक से बात करने आया हूं. उन्होंने कहा कि नगरपालिका की तरफ से उन्हें जो सुविधाएं दी जाती है उसकी स्थति जानने यहां पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि अभी साईं विहार कॉलोनी में हैं, इससे पहले प्रेम पटवारी वाली गली में था वहां पर सफाई व्यवस्था का काम अच्छा पाया गया. इसलिए वहां के सफाई इंस्पेक्टर के लिए हमने प्रशंसा पत्र भी दिया.

उन्होंने बताया कि साईं बिहार में इंस्पेक्टर चेंज हो जाते हैं. जो स्पेक्टर सिविल लाइन में हैं वही साईं बिहार दोनों जगह का काम देखते हैं. उन्होंने कहा की दोनों जगह का काम कमजोर पाया गया. सफाई कर्मचारी नियमित रूप से यहां पर आ नहीं रहे हैं और सफाई का काम भी अच्छी तरह से नहीं हो रहा है इसलिए उन्होंने संबंधित इंस्पेक्टर को तत्काल सस्पेंशन करने के लिए सरकार को पत्राचार करने की बात कही. ऐसे कर्मचारी जो काम नहीं करते हैं पब्लिक को परेशान करते हैं, ऐसे लोगों को सेवा में रहने का भी कोई अधिकार नहीं है.

अतिक्रमण को लेकर दी चेतावनी

जिलाधिकारी ने कहा कि जो इंस्पेक्टर अच्छा काम कर रहा है उसे यहां का चार्ज दिया है. जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं को और भी बेहतर बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोगों को स्थानीय स्तर पर सुविधाएं मुहैया कराई जा सके इसके लिए प्रशासन प्रयास करेगी. मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण को लेकर संबंधित थानाध्यक्ष को कड़ी चेतावनी दी गई. इसके अलावा सिटी मजिस्ट्रेट और नगर पालिका के ईओ को भी ज्वाइंट कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी ने डेली बेसिस पर रिव्यू करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जूनियर ऑफिसर को अपना दायित्व समझना होगा, उन्हें आईना दिखाने के लिए उन्हें फॉलो करने और दूर कराने की बात कही.

Uttarkashi Avalanche: उत्तरकाशी हादसे में अब तक 19 की मौत, 13 अब भी लापता, 70 घंटे से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

UP: भारी बारिश से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर धंसी सड़क, 15 फीट का गड्ढा बना, गिर गई कार