Purvanchal Expressway News: उत्तर-प्रदेश के सुल्तानपुर में बीती रात पूर्वांचल एक्सप्रेस (Purvanchal Expressway) वे पर बड़ा हादसा होते होते बच गया. दरअसल पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) के चलते पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सड़क ही धंस गई. इस दौरान एक्सप्रेस वे से गुजर रही एक कार उस गड्ढे में गिर गई. जबकि पीछे आ रही करीब आधा दर्जन गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि इस घटना में कार सवारों को मामूली चोटें ही आई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. बहरहाल इस घटना की सूचना मिलते ही रातों रात एक्सप्रेस वे की सड़क दुरुस्त करवाई गई और छोटी गाड़ियों का आवागमन शुरू करवा दिया गया है जबकि भारी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है.


दरअसल, बीते साल नवम्बर महीने में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जनता को समर्पित किया था. दावा किया जा रहा था कि अन्य एक्सप्रेस वे की तुलना में ये एक्सप्रेस वे न सिर्फ मजबूत है बल्कि गुणवत्ता भी इसकी बेहद अच्छी है. लेकिन दो दिनों पूर्व हुई मूसलाधार बारिश ने इस एक्सप्रेस वे की हकीकत बयां कर दी. बीती रात हलियापुर थानाक्षेत्र में माइल स्टोन 83 के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सड़क धंस गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान इस सड़क पर करीब 15 फीट चौड़ा और 5 फीट गहरा गड्ढा हो गया. इस दौरान आ रही एक कार इसी गड्ढे में घुस गई. इतना ही नहीं पीछे आ रही गाड़ियां भी इसकी चपेट में आई और क्षतिग्रस्त हो गई.


Uttarakhand Weather Updates: उत्तराखंड में आज भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, सर्तक रहने की सलाह, पिथौरागढ़ में स्कूल बंद


गाड़ियों के लिये रूट डायवर्जन किया गया
वहीं जब पुलिस और यूपीडा कर्मचारियों को इस बात की जानकारी लगी तो उन सभी के होश उड़ गए. आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा कर्मचारियों ने गड्ढे में गिरी गाड़ियां निकलवाई. गनीमत रही जो गाड़ी सवार थे वे सभी चल फिर रहे थे और पुलिस के अनुसार उन्हें मामूली चोट ही आई थी. बहरहाल सभी का प्राथमिक उपचार करवाया गया. साथ ही इस रूट को बंद करवा कर गाड़ियों के लिये रूट डायवर्जन किया गया है.


Uttarkashi Avalanche: उत्तरकाशी हादसे में अब तक 19 की मौत, 13 अब भी लापता, 70 घंटे से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन