Rampur Bypoll Results: रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आकाश सक्सेना (Akesh Saxena) ने सपा (SP) को कड़ी टक्कर देते हुए जीत दर्ज की. सपा नेता आजम खान (Azam Khan) के गढ़ में बीजेपी की ये जीत ऐतिहासिक है. ये पहली बार है जब ये सीट बीजेपी के खाते में आई है, इसके साथ ही पहली बार इस सीट पर किसी गैर मुस्लिम ने कब्जा जमाया है. गुरुवार को बीजेपी के आकाश सक्सेना ने आजम खान के करीबी आसिम राजा (Asim Raja) को 34,236 वोटों के अंतर से हरा दिया है. 


8 दिसंबर गुरुवार को काउंटिंग शुरू होने के बाद से ही सपा और बीजेपी के बीच रामपुर में कड़ी टक्कर देखी जा रही थी. 18वें राउंड की गिनती तक सपा उम्मीदवार काफी कम अतंर से बीजेपी के आकाश सक्सेना पर बढ़त बनाए हुए थे. इसके बाद दोनों के बीच का अंतर कम होता चला गया और आकाश सक्सेना, आसिस राजा को पछाड़ते चले गए. बाकी बचे राउंड में उन्हें लगातार राजा पर बढ़त मिलती चली गई और आखिरकार उन्होंने इस सीट पर जीत दर्ज की. वहीं दूसरी तरफ जब आसिम राजा को हार का एहसास हुआ तो वो निराश होकर रामपुर मतगणना केंद्र से घर चले गए.


आसिम राजा ने लगाए गंभीर आरोप


आसिम राजा ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "यहां कोई चुनाव नहीं था. पुलिस ने अल्पसंख्यक बहुल इलाकों के 252 बूथों पर मतदाताओं को वोट डालने नहीं दिया. वहां केवल 20 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था." उन्होंने पुलिस पर तंज कसते हुए कहा कि "हमें पुलिस को चुनाव में उनके योगदान के लिए बधाई देनी चाहिए, उन्होंने रामपुर के लोगों को अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल नहीं करने दिया."


पहली बार रामपुर में गैर मुस्लिम बना विधायक


आजम खान के गढ़ में सपा को पराजय देकर आकाश सक्सेना ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया. 1952 के पहले विधानसभा चुनाव के बाद ये पहली बार है जब इस सीट पर किसी गैर मुस्लिम ने कब्जा किया है. इससे पहले रामपुर से लगातार 19 बार मुस्लिम प्रतिनिध ही रहे हैं. आकाश सक्सेना ने अपनी जीत के बाद जब एबीपी गंगा ने उनसे बात की तो उन्होंने आजम खान का नाम लिए बना कहा कि "अब उनका चैप्टर खत्म हो चुका है. रामपुर में अब उद्योग, कारोबार और रोजगार की बात होगी."


आपको बता दें कि भड़काऊ भाषण मामले में दोषी पाए जाने के बाद आजम खान की सदस्यता रद्द हो गई थी जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराए गए थे. 5 दिसंबर को रामपुर में सबसे कम वोटिंग भी देखने को मिली. रामपुर में सिर्फ 34 फीसद मतदान हुआ. मुस्लिम बहुल इस सीट पर 2002 के बाद से समाजवादी पार्टी कभी नहीं हारी थी. आजम खान को अयोग्य ठहराए जाने के बाद ये भी पहली बार था कि आजम खान के परिवार के किसी सदस्य ने इस सीट से चुनाव नहीं लड़ा था. सपा ने आजम के करीबी आसिम राजा को उम्मीदवार बनाया था. हालांकि सपा ने आकाश सक्सेना की जीत पर सवाल उठाए हैं. सपा ने इसे लेकर चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है.


ये भी पढ़ें- Watch: 'मैनपुरी उपचुनाव के लिए शिवपाल यादव मांग रहे थे बीजेपी से टिकट', बीजेपी सांसद का बड़ा दावा