UP News: उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार प्रसार तेज हो गया है. वहीं रामपुर उपचुनाव (Rampur By-poll) को लेकर आजम खान (Azam Khan) परिवार ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लिए मोर्चा संभाल लिया है. इस सीट पर सपा प्रत्याशी आसिम राजा (Asim Raja) को बनाया गया है जो आजम खान के करीबी बताए जा रहे हैं. उनके समर्थन में आजम खान पहले ही रैली कर चुके हैं. लेकिन अब पूरे परिवार के चुनाव प्रचार के लिए मैदान में आने की खबर है. 


सपा उम्मीदवार आसिम राजा के लिए बुधवार से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम घर-घर जाकर वोट मांगेंगे. वहीं बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम लोधी के लिए भी बीजेपी नेता अब चुनाव प्रचार के लिए जुटने लगे हैं. बुधवार को मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह रामपुर में प्रचार करेंगे. 



Rahul Gandhi से पूछताछ पर अखिलेश यादव का तंज, गढ़ दी ED की नई परिभाषा, जानें- और क्या कहा


क्या बोले आजम खान?
आजम खान के लिए चुनौती बनी रामपुर सीट पर अब परिवार ने पूरी ताकत झोंकनी शुरु कर दी है. वहीं आजम खान ने कहा है कि इस चुनाव के बाद पता चलेगा कि जनता कितनी किसके साथ है. वहीं मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान सपा विधायकन ने नवाब खानदान पर टिप्पणी की थी. 


उन्होंने कहा था कि वो बस नाम के ही नवाब हैं, उन्हें केवल 3 हजार वोट मिलते हैं. जबकि 27 महीने जेल में रहने के बाद उन्होंने कहा कि वो लमहा मेरे लिए बेहद खतरनाक था. अभी मैं जमानत पर हूं, बरी नहीं हुआ. मेरे ऊपर और मेरे अपनों पर सैकड़ों और हजारों मुकदमे हैं. मुर्गी की डकैती का मुकदमा किया गया है. हमारे मुखालिफ (प्रतिद्वंद्वी) ने हमारी मयार (खूबी) को बहुत कम रखा.


ये भी पढ़ें-


Rampur By Election: 'मेरे ऊपर ताजमहल और कुतुबमीनार की चोरी का केस लिखवाते', जानें- आजम खान ने ऐसा क्यों कहा?