UP News: दो साल से सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आज़म खान के मीडिया प्रभारी फ़साहत खान उर्फ शानू ने आज़म खान को यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि मुझे सूत्रों से जानकारी मिली है कि समाजवादी पार्टी आज़म खान को नेता प्रतिपक्ष बनाने जा रही है और सपा को आज़म खान को नेता प्रतिपक्ष बनाना ही चाहिए.


फसाहत खान ने कहा कि आजम खान लोकसभा से इस्तीफा देकर नेता प्रतिपक्ष बनेंगे क्योंकि वह 10 बार के विधायक हैं और मुसलमानों के नेता है. आज़म खान रामपुर शहर विधान सभा से चुनाव जीते हैं और अब सोशल मीडिया पर उनके समर्थक उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने की मांग कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान ने एक बार फिर जबरदस्त जीत हासिल की है. रामपुर सीट से आजम खान को 63,642 वोट मिले हैं. यहां से बीजेपी के अक्षय सक्सेना दूसरे नंबर रहे. अक्षय को यहां से 12762 वोट मिले हैं. 




अब्दुल्ला आजम भी जीते


आजम खान के अलावा उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान भी भारी बहुमतों से चुनाव जीत गए हैं. अब्दुल्ला आजम को रामपुर की स्वार सीट से 72,342 वोट मिले हैं. इस सीट से दूसरे नंबर पर अपना दल (सोनेलाल) के हैदर अली खान दूसरे नंबर पर रहे. हैदर अली को 37,611 वोट मिले हैं.


ये भी पढ़ें-


Gonda News: गोंडा में पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, व्यापारी के अपहरण मामले में थी तलाश


CM योगी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, यूपी के इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा