अयोध्या. अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद जमीनों के दामों पर भी इसका असर दिखने लगा था और अब प्रधानमंत्री ने राम मंदिर की आधारशिला रखी है तो ऐसे में अयोध्या में जमीनों की मांग बढ़ गई है. जमीन की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. पहले जो जमीन बिस्वा में बिकती थी अब वह जमीन वर्ग फुट में बिक रही है. जमीन से जुड़े कारोबार करने वाले बताते हैं कि इन दिनों जमीन की डिमांड बहुत बढ़ गई है और ज्यादातर होटल, रेस्टोरेंट और धर्मशाला के लिए लोग अयोध्या में जमीन खोज रहे हैं.


भगवान राम की प्रतिमा स्थापित की जा रही है


राम नगरी के सबसे नजदीक बसने वाले 4 गांव हैं. माजा वरहटा, शाहनवा, माझा जमथरा, मीरापुर द्वाबा यह सभी गांव सरयू नदी के किनारे बसे हुए हैं. इन्हीं में से एक गांव में भगवान राम की 251 मीटर विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा लगाने का राज्य सरकार प्रयास कर रही है और सूत्रों की माने तो इन क्षेत्रों में बड़ी जमीनों की खरीद-फरोख्त पर रोक है, इसके लिए पहले अनुमति लेनी होगी. बीते दिन अयोध्या से सटे मीरापुर दुआबा में भगवान राम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा लगाने की कवायद शुरू हुई तो मीरापुर दुआबा के लोगों ने कोर्ट का सहारा लिया और प्रशासन पर कम मुआवजे का आरोप लगाते हुए विरोध किया था.



जिसके बाद अब माझा वरहटा में भगवान राम की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा लगाने की तैयारी हो रही है और जमीन की खरीद के लिए प्रशासन की तरफ से मुआवजे की रकम भी आवंटित कर दी गई है. अब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होगा ऐसे में पर्यटक भी बढ़ेंगे और पर्यटकों की आमद बढ़ते देख बड़े-बड़े उद्योगपति अब अयोध्या में अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए जमीन खोज रहे हैं. इसमें प्रमुख रूप से होटल व्यवसाई और धर्मशाला खोलने के लिए जमीन खोज रहे हैं.


अयोध्या का रुख कर रहे हैं उद्योगपति


जमीन व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों ने बताया कि अयोध्या में ज्यादातर जमीन जो खोजने आ रहे हैं, वह होटल के धर्मशाला के लिए खोज रहे हैं, ऐसे में व्यवसाय के नए अवसर को देखते हुए लगातार उद्योगपति अयोध्या की तरफ रुख कर रहे हैं.


रोजगार के अवसर बढ़े


अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय की माने तो राम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या में रोजगार के व्यापक अवसर बढ़ रहे हैं. देश और दुनिया के लोग अयोध्या आ रहे हैं और केवल व्यवसाय के उद्देश्य से नहीं, धार्मिक उद्देश से भी लोग अयोध्या में समाज सेवा के चलते अयोध्या में लोग धर्मशाला, रैन बसेरा, कथा मंडप इस तरीके की तमाम चीजें अयोध्या में लोग बनाना चाह रहे हैं. ऐसे में यह स्वाभाविक है कि फिर जमीनों का दाम अयोध्या में बढ़ जाना है.


ये भी पढ़ें.


यूपी: एटा में राशन माफिया की दबंगई, जांच टीम के सामने शिकायतकर्ता को पीटा, केस दर्ज