UP Politics: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी का नैमिषारण्य में प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, जिसमें कार्रकर्ताओं को आगे की चुनावी रणनीति को लेकर जानकारी दी जा रही है. इस कार्यक्रम सपा नेता रामगोपाल यादव भी शामिल हुए और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. रामगोपाल यादव ने कहा कि समाजवादियों का इतिहास बहुत शानदार रहा है. नए और पुराने कार्यकर्ता को याद रखना होगा कि जो सुनहरे अतीत को याद नहीं रखता, वो देश के सुनहरे भविष्य का निर्माण भी नहीं कर सकता. 


रामगोपाल यादव ने इस दौरान डॉ. लोहिया और जेपी के मूवमेंट का भी जिक्र किया कि कैसे उन्होंने समाजवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी देश को बंटवारें की तरफ ले जा चुकी है. देश प्रदेश को बचाने के लिए सपा को अपनी भूमिका निभानी होगी. प्रेस और बीजेपी की दूरभी संधि है, सारे मीडिया घरानों को उद्योगपतियों ने खरीद लिया है और वो बीजेपी के हैं. नौकरी बचाने और अंतरात्मा को मारकर मीडिया की लोग चुप हैं और ये बीजेपी मीडिया का नेक्सस है. 


सपा कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र


रामगोपाल यादव ने कहा, हमें अपना काम करने का तरीका बदलना होगा. बीजेपी का बहुत बड़ा कार्यकर्ता समूह है, जो घर-घर पहुंचकर जनता को बरगलाता है. कार लेने और उससे चलने की सोचने वाले बड़े नेता और कार्यकर्ता नहीं बन सकते इसलिए साइकिल से चलकर घर-घर जाना पड़ेगा. पार्टी के लिए आपको मेहनत और परिश्रम करना ही होगा. इतनी बड़ी ताकत आपके सामने हो तो अनुशासित होकर ईमानदारी से काम करना होगा. हर जिले में जो मजबूत हों उसके बारे में खुलकर बिना विरोध के कहें कि उनको चुनाव लड़ाया जाए. 


सपा नेता ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को भितरघात और खेमेबंदी को खत्म करने का पाठ भी पढ़ाया और कहा कि अगर आप ठीक तरीके से काम करेंगे तो जीतेंगे. देर लग सकती है, लेकिन पार्टी के लिए मेहनत करने वाले कार्यकर्ता का पार्टी ध्यान रखती है. बूथ का स्थान क्या हो और आपके हित में है तो बदलने न पाए इस पर आपको ध्यान देना होगा. सावधान रहना होगा, जबतक आप हर बूथ पर अलर्ट नहीं रहेंगे तो जितना मुश्किल होगा. 


बीजेपी पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया 
सपा नेता ने कहा, पिछली बार हमने कहा था कि वोट कट सकते हैं और मतदान के दिन लोग फोन करके बता रहे थे कि उनका वोट कट गया. वोटर लिस्ट आपके पास होनी चाहिए और इसमें अपने एक एक वोट को आपको क्रॉस चेक करना होगा, तभी बीजेपी को हरा पाएंगे. इस देश की बड़ी आबादी का स्वाभिमान खत्म कर दिया गया है. ओडिशा में रेल दुर्घटना हुई, सुरक्षा का हजारों करोड़ बजट रहता है लेकिन क्या हुआ? लोगों को समझाना पड़ेगा कि कॉन्ट्रैक्ट बेस पर नौकरी दी जा रही हैं, आरक्षण जहां मिल सकता है वहां तिकड़म से इसे खत्म किया जा रहा है. भर्तियों में आरक्षण मिला करता था उसे कम किया जा रहा है, जो बाबा साहब ने व्यवस्था दी थी वो खत्म कर दी गई है.  


रामगोपाल यादव ने कहा, हम पैसे से जीत नहीं सकते, मीडिया के जरिए अपनी बात नहीं कह सकते इसलिए आपसी मतभेद भुलाकर बीजेपी जैसी चालाक पार्टी से जीतना होगा. अपने मन से बैर निकाल दीजिए. अगर कोई भी कमी हो तो उसे पार्टी को बताइए, पार्टी को हराने की कोशिश मत करिए. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: 23 जून को पटना में जुटेंगे विपक्षी दलों के नेता, मायावती को निमंत्रण नहीं मिलने पर क्या बोली BSP?