Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की समीक्षा के लिए चल रही दो दिवसीय बैठक आज दूसरे दिन संपन्न हो गई. ये बैठक राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र के नेतृत्व में सर्किट हाउस में संपन्न हुई. इस बैठक के संपन्न होने के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि समिति राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं पर भी मंथन कर रही है. उन्होंने बताया कि राम मंदिर का करीब 30 फीसदी काम पूरा हो चुका है. 


राम मंदिर निर्माण को लेकर बैठक में चर्चा


राममंदिर निर्माण को लेकर जानकारी देते हुए चंपत राय ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दीर्घकालिक योजना पर काम कर रहा है. अगर राम मंदिर परिसर में 2 लाख श्रद्धालु भी एक साथ दर्शन के लिए पहुंचते हैं तो उनको किसी प्रकार की दिक्कत न हो इस योजना पर काम चल रहा है. इसके अलावा परिसर में 50 हजार श्रद्धालुओं के सामान के रखने की भी सुविधा दी जाएगी ताकि श्रद्धालु अपने सामानों को वहां पर सुरक्षित रखकर रामलला का दर्शन और पूजन कर सके. 


श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर भी हुई बात


श्रद्धालुओं की सुविधाओं के साथ ही यहां की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए राम मंदिर परिसर में अग्निशमन वाहन खड़े होने की भी योजना है ताकि परिसर में आग लग जाए तो अग्निशमन दस्ता यहां आसानी से पहुंच सके. श्रद्धालुओं के पानी की व्यवस्था और राम मंदिर परिसर में टॉयलेट व प्रशासनिक सुविधाओं को लेकर भी योजना तैयार की जा रही है. 


आराम करने के लिए परिसर में होगा भवन


चंपत राय ने बताया कि श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने पहुंचेंगे. वे थके हुए होंगे उनके आराम करने के लिए भी भवन की सुविधा रखी जा रही है. राम मंदिर के गर्भ गृह के साथ-साथ 70 एकड़ के विकास पर भी चर्चा हो रही है. राम मंदिर निर्माण का कार्य लगभग 30% पूरा हो चुका है और आगे का कार्य चल रहा है. इस बैठक में ट्रस्ट के पदाधिकारी सदस्य के अलावा टाटा कंसल्टेंसी व एलएनटी के इंजीनियर भी मौजूद रहे. 


ये भी पढ़ें-


The Kashmir Files: जानिए- नोएडा में क्यों बीच में रुका ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म का शो, लोगों ने किया हंगामा


UP: बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा था 'बोल देना पाल साहब आए थे', पुलिस ने कर दी बढ़िया खातिरदारी