Ram Navami 2024 Celebration Live: राम मंदिर में रामलला का सूर्य तिलक, शंखों की ध्वनि और मंत्रोच्चारण के बीच अयोध्या में रामनवमी

Ayodhya Ram Navami 2024 Celebration Live: अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद यह पहली रामनवमी है, ऐसे में भक्त भी उत्साहित हैं. रामनवमी पर रामलला का सूर्य तिलक भी हुआ.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 17 Apr 2024 12:31 PM
सूर्य तिलक पर पीएम मोदी बोले

सूर्य तिलक पर पीएम मोदी ने कहा कि दिव्य-भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद ये पहली रामनवमी है, जिसमें प्रभु श्री राम के सूर्य तिलक का अलौकिक अवसर भी आया है. दुनियाभर के राम भक्तों से मेरा आग्रह है कि वे इस अद्भुत क्षण का साक्षी जरूर बनें.

सूर्य तिलक पर बोले सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम लला के सूर्य तिलक पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा-


सत्यसंधान, निर्वानप्रद, सर्वहित, सर्वगुण-ज्ञान-विज्ञानशाली.
सघन-तम-घोर-संसार-भर-शर्वरी नाम दिवसेश खर-किरणमाली॥


सूर्यकुल भूषण श्री रामलला के ललाट पर सुशोभित भव्य 'सूर्य तिलक' आज अखिल राष्ट्र को अपने सनातन गौरव से आलोकित कर रहा है.


जय जय श्री राम!


40 रामभक्त जयपुर से 700 किलोमीटर पैदल चलकर अयोध्या पहुंचे

उधर, रामनवमी पर 40 रामभक्त जयपुर से 700 किलोमीटर पैदल चलकर अयोध्या पहुंचे हैं. रामभक्तों का कहना है कि 21 मार्च को सिर पर 750 ग्राम चांदी की चरण पादुका, अखंड ज्योति और ध्वजा लेकर रवाना हुए थे. हम सभी भगवान का नाम लेते हुए अयोध्या पहुंचे.

3 मिनट तक सूर्य तिलक हुआ

बुधवार दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में रामलला का 3 मिनट तक सूर्य तिलक हुआ. सुबह 3:30 बजे से मंदिर के कपाट खुल गए. हालांकि, आम दिनों में कपाट 6.30 बजे खुलते हैं.

राम लला का सूर्य तिलक

रामनवमी के मौके पर अयोध्या स्थित राम मंदिर में राम लला का सूर्य तिलक हुआ 

हनुमानगढ़ी में भी बड़ी संख्या में भक्तों की रौनक

सुबह से ही भक्तों की उमड़ी भीड़ है. रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में राम मंदिर के साथ ही हनुमानगढ़ी में भी बड़ी संख्या में भक्तों की रौनक है.


 

अयोध्या के राम मंदिर में रामनवमी मनाई जा रही

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या के राम मंदिर में रामनवमी मनाई जा रही है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि श्री रामनवमी की पावन बेला में आज, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार का दिव्य अभिषेक किया गया.

कुछ देर में होगा राम लला का सूर्य तिलक

रामनवमी के दिन वैज्ञानिक दर्पण के जरिए सूर्य की किरण को भगवान रामलला के मस्तक पर पहुंचाएंगे. इस दौरान सूर्य की किरण लगभग 4 मिनट तक रामलला के ललाट की शोभा बढ़ाएगा. जिसका शुक्रवार को पूर्वाभ्यास हुआ और प्रयोग पूर्ण रूप से सफल रहा.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार मनाई जा रही रामनवमी

रामनवमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में पूजा की गई. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या के राम मंदिर में रामनवमी मनाई जा रही है.


बड़ी संख्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु

रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.


रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्या बोले आईजी?

रामनवमी पर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था पर अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार का कहना है कि व्यवस्था पहले से ही की गई है, हमने इलाकों को दो सेक्टर में बांटा है. राम मंदिर में सुबह 3:30 बजे दर्शन शुरू हो गए हैं.

राम मंदिर ने जारी की पूर्व संध्या की झलक

रामनवमी की पूर्व संध्या पर राम मंदिर ट्रस्ट के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर साज सज्जा के बारे में जानकारी दी गई.

560 कैमरों के माध्यम से श्रद्धालुओं की आवाजाही की निगरानी

बयान के मुताबिक, अयोध्या धाम क्षेत्र में विभिन्न कंट्रोल रूम में स्थापित कुल 560 कैमरों के माध्यम से श्रद्धालुओं की आवाजाही की निगरानी की जाएगी.  बयान में बताया गया कि नागेश्वर नाथ, हनुमान गढ़ी, श्री राम जन्मभूमि, कनक भवन, अयोध्या रेलवे स्टेशन, जैसे जैसे प्रमुख स्थानों पर एम्बुलेंस और बचाव दल तैनात रहेंगे. 

सरयू नदी व राम की पैड़ी पर सुरक्षा के लिए जल पुलिस तैनात

बयान में बताया गया कि इसके अतिरिक्त सरयू नदी व राम की पैड़ी पर सुरक्षा के लिए जल पुलिस, विभिन्न मंदिरों व मेला क्षेत्र में पुलिस एवं पीएसी बल की व्यवस्था की जाएगी.  अयोध्या धाम में चारों तरफ विभिन्न स्थानों पर 24 एएनपीआर कैमरों के माध्यम से वाहनों एवं श्रद्धालुओं की संख्या का आकलन किया जाएगा. 

येलो जोन कंट्रोल रूम से निरंतर निगरानी

बयान के मुताबिक, संपूर्ण मेला क्षेत्र में 50 स्थानों पर पीए सिस्टम स्थापित किए गए हैं व विभिन्न स्थानों पर स्थापित 111 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से येलो जोन कंट्रोल रूम से निरंतर निगरानी की जा रही है. 

15 कंपनी पीएसी तैनात

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मेले के दौरान संपूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 11 अपर पुलिस अधीक्षक, 26 पुलिस उपाधीक्षक, 150 निरीक्षक, 400 उप निरीक्षक, 25 महिला उप निरीक्षक, 1305 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 270 महिला मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 15 कंपनी पीएसी, बाढ़ राहत की दो कंपनी, राज्‍य आपदा मोचन बल ( एसडीआरएफ) की एक टीम व आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की एक टीम को अतिरिक्त तैनात किया गया है. 

संपूर्ण मेला क्षेत्र को कुल सात जोन तथा 39 सेक्टर में बांटा

अधिकारियों ने बताया मेले की चाक चौबंद व्यवस्था के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र को कुल सात जोन तथा 39 सेक्टर में विभाजित किया गया है.  वहीं, यातायात व्यवस्था को दो जोन तथा 11 क्लस्टर में विभाजित कर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है. 

लाखों श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद

अयोध्या में स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार मनायी जाने वाली राम नवमी के मद्देनजर लाखों श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की उम्मीद है, जिसको लेकर सुरक्षा इंतजाम कड़े किये गये हैं.  अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

बैकग्राउंड

Ram Navami 2024 Celebration Live: रामनवमी के मौके पर उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या एक बार फिर दुल्हन की तरह सज गई है. राम मंदिर के निर्माण के बाद यह पहली रामनवमी है ऐसे में भक्तों में भी विशेष उत्साह है. राम मंदिर को भी खास तरह से सजाया गया है. मंदिर ट्रस्ट ने इस संदर्भ में एक वीडियो भी पोस्ट किया है.


रामनवमी के लिए ट्रस्ट की ओर से भी विशेष तैयारी की गई है. मंदिर ट्रस्ट ने सोमवार को बताया था कि श्री रामनवमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः काल साढ़े तीन बजे से श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध होने के लिए व्यवस्था की जाएगी. अयोध्या में पुलिस और प्रशासन भी आस्था के जमघट को नियंत्रित और संयमित करने में जुटी हुई है.


मंदिर प्रशासन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बताया था कि दिनांक 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक सभी प्रकार के विशिष्ट पास/दर्शन-आरती आदि की बुकिंग को पहले ही रद्द किया जा चुका है.


अगर आपको राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने जाना है तो सभी के लिए एक ही रास्ता है. मंदिर ट्रस्ट ने बताया था कि दर्शन का समय बढ़ाकर 19 घंटे कर दिया गया है, जो मंगला आरती से प्रारंभ होकर रात्रि 11 बजे तक चलेगा. चार बार लगने वाले भोग के लिए केवल पांच-पांच मिनट के लिए ही पर्दा बंद होगा.


इसके अलावा समूची अयोध्या में लाइव प्रसारण भी होगा. ट्रस्ट ने बताया था कि श्री राम जन्मोत्सव का प्रसारण अयोध्या नगरी में लगभग सौ बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा. न्यास के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी लाइव प्रसारण होगा.


ट्रस्ट ने सलाह दी थी कि दर्शन के दौरान परेशानी और समय की बर्बादी से बचने के लिए दर्शनार्थियो को अपना मोबाइल, मूल्यवान वस्तुएं इत्यादि साथ नहीं लाने चाहिए.


उधर रामलला के सूर्य तिलक की भी तैयारियां जारी हैं. इसके लिए राम मंदिर में ऑप्टो-मैकेनिकल प्रणाली लागू करने से पहले, रुड़की इलाके के लिए उपयुक्त एक छोटा मॉडल सफलतापूर्वक मान्य किया गया है. मार्च 2024 में बेंगलुरु में ऑप्टिका साइट पर एक पूर्ण पैमाने के मॉडल को सफलतापूर्वक मान्य किया गया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.