Ayodhya Ram Mandir Priest: अयोध्या में भव्य राम मंदिर की उद्घाटन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वो राम मंदिर के पुजारी पद पर नियुक्त हुए मोहित पांडे की तस्वीर है, इसे लेकर कई तरह की चर्चा हो रही हैं. इस पूरे मामले में राम मंदिर ट्रस्ट का बयान भी सामने आया है. 

 

एबीपी न्यूज ने जब वायरल तस्वीर को लेकर राम जन्मभूमि ट्रस्ट से बात की तो ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अभी ऐसा कुछ नहीं है.  हमारे यहां पुजारियों की रामनंदीय परंपरा से चयन करने के लिए प्रार्थना पत्र मांगे गए थे. उसमें लगभग 3000 प्रार्थना पत्र आए उनको बुलाकर इंटरव्यू लिया गया उसमें 24 योग्य लोग प्रशिक्षण ले रहे हैं. हालांकि इनमें एक मोहित नाम का व्यक्ति भी है, लेकिन ये तस्वीर उसकी है या नहीं उसे लेकर ट्रस्ट ने कोई जवाब नहीं दिया है.
  

 

दरअसल, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अर्चकों का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. इसके लिए करीब 3000 लोगों ने आवेदन किया था, इसी के बाद साक्षात्कार हुआ और इनमें से 24 आर्चकों का चयन हुआ. जिसमें से 21 आर्चकों का प्रशिक्षण चल रहा है. ट्रस्ट ने कहा, इसमें से एक नाम मोहित पांडे का भी है. ट्रस्ट की ओर से तस्वीर को लेकर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि दिल्ली के रहने वाले मोहित पांडे नाम के एक युवक का चयन अर्चक प्रशिक्षण के लिए हुआ है. 

 

वायरल तस्वीर पर ट्रस्ट का बयान

ट्रस्ट सूत्रों की माने तो वायरल तस्वीर कुछ इस तरह ली गई है कि वह फोटो मोहित पांडे की लगे. वहीं अयोध्या पुलिस ने इस मामले पर ट्वीट करके साइबर सेल द्वारा मामले की जांच की बात तो कही है, लेकिन फिलहाल कुछ बोलने को तैयार नहीं है. वहीं ट्रस्ट की निगाह भी इस मामले की जांच पर लगी है और वह भले ही कहे की इस तरह के व्यक्तिगत आक्षेप से उसका कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन ट्रस्ट यह भी कहता है कि जांच के बाद अगर कुछ इस तरह की बात सामने आती है तो वह अपने स्तर से भी कार्रवाई करेगा. जाहिर है इसकी आच अर्चक प्रशिक्षण में चयन किए गए मोहित पांडे तक भी पहुंचेगी. 

 

ट्रस्ट दफ्तर के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने कहा, हमारे यहां पुजारियों की रामनंदीय परंपरा से चयन करने के लिए प्रार्थना पत्र मांगे गए थे उसमें लगभग 3000 प्रार्थना पत्र आए है उनको बुलाकर इंटरव्यू लिया गया उसमें योग्य 24 लोग प्रशिक्षण ले रहे हैं उसमें एक मोहित नाम का व्यक्ति भी है अभी तो यह लोग 6 माह का प्रशिक्षण ले रहे हैं प्रशिक्षण के बाद जो योग्य से योग्य व्यक्ति होगा उसकी परीक्षा के बाद नियुक्ति होगी अभी तो केवल प्रशिक्षण के लिए जो 21 लोग आए हैं उसी में से एक मोहित भी है.