Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठानों के बीच कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने रामलला के विग्रह को लेकर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि मंदिर में जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है वह बाल स्वरूप में नज़र नहीं आती. दिग्विजय सिंह के इस बयान पर हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास ने पलटवार किया और उन्हें रामद्रोही तक बता दिया. 


महंत राजूदास ने दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें पहले अपने अंदर झांकना चाहिए. उन्होंने कहा कि नई मूर्ति और जो रामलला है, ये सारी मूर्तियां वहीं रहेंगी. मूर्ति बाल स्वरूप में होने की नाते लोगों को दर्शन करने में दिक्कत होती थी, इसलिए ट्रस्ट के द्वारा मूर्ति का भव्यता देने की कोशिश की गई. विषय मूर्ति का नहीं है. विषय जन्मभूमि का था और वहीं है. घर-घर मंदिर हैं..हर घर मंदिर है और दिग्विजय सिंह से मैं निवेदन करना चाहूंगा कि जिन्होंने समाज का जातिभेद में बांटने का प्रयास किया वो अयोध्या आकर देख लें. यहां पर विभिन्न जातियों के मंदिर हैं, जिनमें सिर्फ़ राम जानकी के ही मंदिर बने हैं. 


दिग्विजय सिंह को बताया राम विरोधी
महंत राजूदास ने कहा कि मेरा सवाल ये है कि एक बार नहीं, बार-बार यही होता है. इन्होंने हमेशा से विरोध ही किया है. जो आज विरोध कर रह रहे है वो कल भी विरोध कर रहे थे. ये विशुद्ध रूप से राम विरोधी है और राम विरोधी ही रहेगी.


आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर में नई रामलला की प्रतिमा को लेकर सवाल किए थे कि नई मूर्ति की आवश्यकता क्या थी. उन्होंने कहा था कि, 'रामलला की मूर्ति बाल स्वरूप होकर मां कौशल्या की गोद में होनी चाहिए, लेकिन राम जन्म भूमि मंदिर में जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है वह तो बाल स्वरूप की नजर नहीं आती है.' इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि जिस रामलला की मूर्ति पर सारा झगड़ा हुआ वो कहां हैं? उसे स्थापित क्यों नहीं किया जा रहा?


Lok Sabha Election 2024: गठबंधन के बीच सपा-रालोद में छिड़ी नई तकरार! इस सीट को लेकर फंसा पेंच