Kanpur News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीति को सियासी धार देने में लग गई है. यूपी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे लखनऊ पहुंचे. संवाद कार्यशाला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अविनाश पांडे ने बीजेपी को घेरने का प्रयास किया. इस संवाद कार्यशाला में 2024 के चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा की गई.


जहां एक तरफ सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) को इंडिया गठबंधन मात देने की फिराक में है तो वहीं तमाम चुनावी रणनीतियां भी तैयार की जा रही हैं. ऐसे में तमाम दलों को एकजुट करने की कवायद करती कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के साथ भी संवाद कर उन्हें मजबूती के साथ चुनाव में योजना तरीके से लड़ने की चर्चा कर रही है.


कांग्रेस ने बनाई चुनावी रणनीति
कांग्रेस बीजेपी के पुराने वादे और दावों पर सरकार को घेरने के साथ-साथ जनता के बीच बीजेपी के वादे पूरे ना होने की बात भी रखने की योजना बना रही है. कांग्रेस बीजेपी सरकार द्वारा किए गए 20 करोड़ नौकरियां के वादे और रुपए में ऐतिहासिक गिरावट पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर रही है और जनता को इन सभी मुद्दों से रूबरू कराने के लिए कार्यकर्ताओं को जमीन पर उतरने की हिदायत भी दे रही है. कांग्रेस 2024 के चुनाव से पहले सरकार को उन वादों और मुद्दों पर घेरेगी जिसे वह पूरा नहीं कर पाई.


राहुल गांधी के राम मंदिर पहुंचने की जताई आशंका
वहीं मीडिया से बात करते हुए महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि वह खुद अपने परिवार के साथ प्रभु श्री राम के दर्शन करने अयोध्या जा चुके हैं और बहुत जल्द राहुल गांधी भी अपनी यात्रा को संपन्न कर प्रभु श्री राम के दर्शन करने जा सकते हैं.सियासी गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि राम के नाम से बीजेपी जनता को एकजुट करने में जुटी तुम्हारी विपक्ष भी अब राम का सहारा लेते हुए नजर आ रहा है. कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने इस बात का भी जिक्र कर दिया कि वह अपने परिवार के साथ प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचेंगे.


ये भी पढ़ें: In Pic: वाराणसी में सैंड आर्टी की दिखी खूबसूरती, तस्वीरों में देखिए बच्चों की कला, तैयार किया राम मंदिर और राम सेतु