Ramlala Pran Pratishtha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार को अयोध्या पहुंचे गए. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को देखने के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में वीआईपी मेहमान भी काफी पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी पहुंची हैं. उन्होंने इस समारोह से पहले मीडिया से बात की.


केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, 'कोई भी देश अपनी संस्कृति और अपनी विरासत को सहेजे बिना समृद्ध नहीं हो सकता है. हमारे देश की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर अपनी संस्कृति को सहेजने के लिए और अपनी विरासत पर गर्व करने के लिए लगातार प्रेरित कर रही है. भगवान श्रीराम हमारी संस्कृति का प्रतीक हैं. जैसे सूर, गुरुनानक जी और विरसा मुंडा सबका हमारी सरकार ने ध्यान रखा है. आज बड़ी संख्या में आप देख रहे हैं कि पूरे देश के अंदर उत्साह है और सभी लोग इस कार्यक्रम के लिए यहां मौजूद हैं.'



Ram Mandir Opening: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'जो मर्यादाओं का...'


वीआईपी मेहमान अयोध्या पहुंचे
अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, हेमा मालिनी, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, अनुपम खेर, रजनीकांत, चिरंजीवी, राम चरण, सचिन तेंदुलकर, वेंकटेश प्रसाद, सोनू निगम, कंगना रनौत उन वीआईपी मेहमानों में शामिल हैं जो समारोह देखने पहुंचे हैं. कार्यक्रम स्थल पर उद्योगपति अनिल अंबानी, योग गुरु बाबा रामदेव, कवि कुमार विश्वास भी नजर आए. कार्यक्रम शुरू होते ही हेलीकॉप्टरों ने मेहमानों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया गया.


मशहूर सिंगर सोनू निगम ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले रामचरितमानस की चौपाइयां गाईं. उन्होंने 'रघुकुल रीत सदा चली आई' की प्रस्तुति से तालियां बटोरीं. इस दौरान संत तालियां बजाते नजर आए. सोनू ने कार्यक्रम में आध्यात्मिक माहौल बना दिया और जय श्री राम के साथ अपना परफॉर्मेंस को समाप्त किया. अनुराधा पौडवाल और शंकर महादेवन ने भी अपनी भक्तिपूर्ण प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.