Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई हैं. सपा अध्यक्ष आज प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल तो नहीं हुए लेकिन उन्होंने इस समारोह को लेकर कहा कि, भगवान राम उनसे सबसे ज्यादा करीब होते हैं जो भगवान राम रीति, नीति और मर्यादाओं को पालन करते हैं. 


अखिलेश यादव ने कहा, 'भगवान श्रीराम और जो आज प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हैं जो मूर्ति पत्थर थी आज उसमें प्राण प्रस्थान होंगे जिसके बाद वो भगवान का रूप लेगी. जितने भी उनको मानने वाले लोग है भगवान श्री राम ने जो रास्ता उन्होंने दिखाया, मर्यादापुरुषोत्तम राम कहे गए.. जो रीति, नीति और मर्यादाओं का सम्मान करते हैं वो श्रद्धालु सबसे ज़्यादा भगवान राम के क़रीब होते हैं.' 



सपा अध्यक्ष ने कही ये बात


सपा अध्यक्ष ने कहा, 'मैंने पूर्व में कहा कि आज के बाद पत्थर की मूर्ति थी उसमें प्राण आ जाएंगे हम सब अब उनको उसी भावना में देखेंगे और साधना करेंगे हमें उम्मीद है समाज और देश.. जो मर्यादापुरुषोत्तम जी ने राम राज कल्पना की थी कि गरीब दुखी न रहे, नौजवान खुशहाल हों और आगे बढ़ें..सब खुश हों और आगे बढ़ें..हम सब उसी रास्ते पर चलेंगे.'


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता दिया गया था, लेकिन आज वो इस समारोह में शामिल नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा था कि वो प्राण प्रतिष्ठा के बाद अपने पूरे परिवार के साथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे. वहीं उनकी पत्नी डिंपल यादव ने भी कहा था कि अगर उन्हें समारोह का निमंत्रण मिला तो वो समारोह में जाएंगे. अगर नहीं मिला तो बाद में दर्शन ज़रूर करेंगे. अखिलेश यादव ही नहीं कई अन्य विरोधी दलों ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाई हुई है. इनमें कांग्रेस, टीएमसी समेत कई विपक्षी दल शामिल हैं. 


Ram Mandir Inauguration: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, विरोधियों को दिया करारा जवाब, कहा- 'राम राज्य का...'