राम मंदिर भूमि पूजनः सिर्फ 3 घंटे तक अयोध्या में रुकेंगे पीएम मोदी, जानें मिनट टू मिनट प्रोग्राम
ABP Ganga | 04 Aug 2020 12:44 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में करीब 3 घंटे तक रुकेंगे. यहां वे मंदिर की आधारशिला रखेंगे. जानिए सुबह से लेकर अयोध्या से रवाना होने तक का पूरा कार्यक्रम.
दिल्ली, एबीपी गंगा। अयोध्या में कल राम मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे और राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. इससे पहले सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां का जायजा लिया. आइए बताते हैं कि प्रधानमंत्री का कल का कार्यक्रम क्या होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में करीब 3 घंटे तक रुकेंगे. इस दौरान पीएम मंदिर की आधारशिला रखेंगे और साथ ही अन्य कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. कुछ ऐसा होगा पीएम का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम- 1. 5 अगस्त को सुबह 9:35 बजे दिल्ली से प्रधानमंत्री का विशेष विमान लखनऊ के लिए रवाना होगा. 12. करीब एक घंटे बाद यह विमान 10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. 3. इसके करीब 10 मिनट बाद यानि 10:45 बजे प्रधानमंत्री मोदी हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे. 4. पीएम मोदी करीब 11:30 बजे अयोध्या के साकेत कॉलेज पहुंचेंगे. यहीं पर हेलीपैड की व्यवस्था की गई है. 5. इसके बाद पीएम मोदी 11:40 बजे हनुमान गढ़ी पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी पूजा अर्चना करेंगे और हनुमान जी के दर्शन करेंगे. 6. इसके बाद करीब 12 बजे तक पीएम नरेंद्र मोदी के राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचेंगे. 7. यहां रामलला परिसर में 12:15 बजे पीएम मोदी पारिजात के पौधे का रोपण करेंगे. 8. इसके बाद पीएम मोदी 12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. 9. ठीक 12:40 बजे पीएम नरेंद्र मोदी के करकमलों से राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना होगी. 10. इसके बाद 1.10 बजे पीएम मोदी नृत्यगोपाल दास वेदांती जी सहित राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट कमेटी के लोगों से मुलाकात करेंगे. 11. इस मुलाकात के बाद करीब 2:05 बजे पीएम मोदी साकेत कॉलेज के हेलीपैड के लिये रवाना होंगे. 12. इसके बाद करीब 2:20 बजे पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर वापस लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा. यह भी पढ़ेंः राम मंदिर भूमिपूजन: रामार्चा पूजा और हनुमान ध्वज पूजन आज, पढ़ें दिन भर का पूरा कार्यक्रम अयोध्या: भूमिपूजन में सिर्फ चंद घंटे बाकी, सिक्योरिटी ऐसी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता