UP News: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के आगमन को लेकर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra) के महासचिव चंपत राय (Champat Rai ) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने आज तक किसी का अपमान किया ही नहीं है. भगवान के दरबार में सब का स्वागत ही होता है. ठाकुर जी किसी को मना नहीं करते.


दो दिवसीय बैठक खत्म
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक रविवार को समाप्त हो बैठक गई. बैठक के बाद राम मंदिर ट्रस्ट ने साफ किया है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे हो या कोई और हर किसी का भगवान के दरबार में स्वागत है, क्योंकि ठाकुर जी किसी को मना नहीं करते. इसी के साथ दो दिवसीय बैठक में मंदिर के साथ यात्री सुविधा का विस्तार करने पर भी निर्णय हो गया है. इसके निर्माण के बाद 25000 दर्शनार्थियों को दर्शन के लिए जाते समय अपना सामान रखने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. 


Muzaffarnagar News: 18 मई को करनाल में होगी BKU की बैठक, 7-8 राज्यों से किसानों के आने की उम्मीद


राम मंदिर दर्शन के लिए भीतर प्रवेश के पहले मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, पर्स और बैग आदि बाहर रखना पड़ता है. अभी तक आसपास की दुकानों में बने निजी लॉकर में दर्शनार्थी अपना सामान रखते हैं. जिसमें अधिक पैसे वसूलने की शिकायत आती रहती है. इसीलिए राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराने के बाद यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.


यात्रियों की सुविधा को लेकर क्या कहा?
ट्रस्ट के महासचिव चंपत रायने कहा कि मंदिर के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों का सुविधा केंद्र तैयार हो इसकी सहमति बन गई है. पहले चरण के प्राथमिक दौर में यह मानकर चला जाए कि हम 25000 तीर्थ यात्रियों के सुविधा का निर्माण कर सकते हैं. तीर्थ यात्रियों की सुविधा का अर्थ है रेलवे स्टेशन से कोई उतरा तो कहीं अपना सामान रख सकता है. जूता मोबाइल रख सकता है, इस सुविधा को हम साथ-साथ शुरू करेंगे.


ये भी पढ़ें-


Mainpuri News: युवक की पीटकर हत्या की, राज छुपाने के लिए जला दिया शव, अब पत्नी ने उठाया ये कदम