Ram Gopal Yadav News: 22 नवंबर को सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का जयंती थी, इस अवसर पर सैफई (Saifai) में एक बड़ा कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें बड़ी संख्या में सपा (SP) कार्यकर्ता पहुंचे थे, इस दौरान सभा में खड़े कार्यकर्ताओं को सपा सांसद राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) नसीहत देते नजर आए. उन्होंने कहा कि जो लोग यहां खड़े हुए हैं उनकी वजह से ही पार्टी चुनाव में हार जाती है. 


दरअसल रामगोपाल यादव जब सभा में बोल रहे थे, उस वक्त पीछे की ओर बड़ी संख्या में कुर्सियां खाली पड़ी थी, जबकि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मंच के पास आकर खड़े हो गए थे. इस पर राम गोपाल यादव ने कहा कि आज यहां बीजेपी के लोग जो होते, तो कोई कुर्सी खाली नहीं होती, पीछे तक लोग भरे होते. इनको बार-बार समझा गया है, कल प्रेस वाले लिखेंगे कि कुर्सियां खाली पड़ी थी, जबकि कुर्सियों से ज्यादा लोग यहां खड़े हुए हैं. 


सभा में खड़े लोगों को दी नसीहत
राम गोपाल यादव ने कहा, "मैं आपको बताऊं बुरा मत मानना यहां खड़े लोग है उन्हें लेकर जो कुर्सी पर बैठे लोग हैं, उनकी धारणा है कि इसी तरह के लोगों की वजह से हम चुनाव हार गए, ये सिर्फ चेहरा दिखाने के लिए डिस्टर्ब करते हैं. पीछे कुर्सी खाली हैं उन पर बैठेंगे नहीं, एक वोट बढ़ाने का काम नहीं करेंगे. इनमें से कई को खुद वोट नहीं देंगे लेकिन बात बहुत लंबी चौड़ी करेंगे. ये लोग किसी भले आदमी को अखिलेश यादव के पास नहीं जाने देंगे, अभी गाड़ी से निकलेंगे तो ऐसे घेर लेंगे कि गाड़ी पिचक जाएगी.  


सपा सांसद ने इस दौरान पुरानी दौर का जिक्र करते हुए कहा, नेता जी ने कहां से शुरू किया था, उस वक्त हम साइकिल से जाते थे. जसवंत नगर आसपास के इलाके में ऐसा कोई गांव नहीं था, जिसके घर हम नहीं गए, सालों तक साइकिल से ही चुनाव प्रचार करते रहे, लेकिन आज एक सेक्टर बना दो तो गाड़ी चाहिए, तब भी घर-घर नहीं जाते.


रामगोपाल यादव ने का कि हम बीजेपी से पैसे के बल पर मुकाबला कर लेंगे. सारे देश का पैसा उनके पास है, सारी मशीनरी उनके पास, उद्योगपति को इतना बढ़ावा क्यों दिया जा रहा है. अरबों रुपया ट्रकों में भरकर पैसा आ जाएगा एक क्षेत्र में हराने के लिए. तो हम पैसों से बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकते हैं, हम केवल कार्यकर्ताओं के दम पर बीजेपी को हरा सकते हैं. हमने साइकिल भी चलाकर देखा एक गाड़ी से भी चुनाव लड़कर देखा है. 



खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply