UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के डिस्क्ट्रिक कॉपरेटिव बैंक की 73 वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक की गई इस बैठक में सपा महासचिव रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. वहीं मीडिया से बात करते हुए रामगोपाल यादव ने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर कहा कि 'मैं कोई ज्योतिषी नहीं हुं, लेकिन बीजेपी अपने कुकुर्मों के चलते सभी जगह पर हारेगी.'


स्वामी प्रसाद मौर्य के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'वो उनका व्यक्ति विशेष का बयान है, पार्टी का नहीं है. इससे पार्टी की छवि खराब नहीं हो सकती है. मैं सभी भगवान को मानता हूं, सभी धर्मों का सम्मान करता हूं, अगर बीजेपी का कोई नेता कुछ विवादित बयान देता है तो वह कहते है कि पार्टी का कोई लेना देना नहीं.'


मध्य प्रदेश में कमलनाथ बनाएंगे सरकार


इसके अलावा बीजेपी के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी जीतेने का दावा करते हैं. फिलहाल हम मध्य प्रदेश में 3 सीट जीतेंगे और मध्य प्रदेश में कांग्रेस जीतेगी तो कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए प्रदेश में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए.


सीएम योगी सरकार पर साधा निशाना


रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "यूपी में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. अकेली महिला रात में घर से नहीं निकल सकती है, रोज हत्याएं और रेप हो रहे हैं, लोग सरेआम गोली से मारे जा रहै हैं और किसी अपराधी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है."


यह भी पढ़ेंः 
UP Crime News: बस्ती में नायब तहसीलदार पर लगा मारपीट और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, पुलिस जांच में जुटी