Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों की बेटियां अपनों की सियासत की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव मैनपुरी से चुनाव मैदान में हैं. मैनपुरी से यह उनकी दूसरी पारी है. इस बार उनकी बेटी अदिति यादव भी मां के लिए जनता के बीच जाकर वोट मांग रहीं हैं. अदिति यादव के वोट मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.


वहीं शनिवार को जब मैनपुरी में रोड शो के दौरान सपा नेता रामगोपाल यादव से अदिति यादव मिलीं तो उसका वीडियो फिर से बात चर्चा का विषय बन गया है. इस मुलाकात के दौरान सपा नेता ने अखिलेश यादव की बेटी को उसकी मेहनत के लिए शाबाशी दी है. सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने इसका वीडियो शेयर कर लिखा- 'प्रोफेसर साहब ने अदिति यादव के द्वारा मैनपुरी में की जा रही मेहनत के लिए शाबाशी दिया.'



मैनपुरी में निकली अनोखी बारात! अखिलेश यादव भी हुए शामिल, तस्वीर शेयर कर बोले- 'डर के मारे...'


लंदन में पढ़ाई कर रही हैं अदिति
अदिति के प्रचार-प्रसार से डिंपल यादव को मतदाताओं का काफी सपोर्ट मिल रहा है. अदिति बड़े बुजुर्गों से वोट की अपील कर रही हैं. अदिति यादव लंदन से पढ़ाई कर रही है. कभी मां के साथ तो कभी उनके बिना प्रचार कर रही है. इस दौरान उनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. डिंपल का कहना है कि मां-बेटी का रिश्ता एक दूसरे के सहयोग का होता है. इसी कारण मेरी बेटी यहां हमारा सहयोग करने आई है.


हालांकि अखिलेश यादव की बेटी के अलावा बेनी वर्मा की पौत्री श्रेया वर्मा, मछलीशहर की केराकत सीट से विधायक तूफानी सरोज की पुत्री प्रिया सरोज और पूर्व सांसद मुनव्वर हसन की बेटी इकरा हसन इस बार सपा के टिकट पर चुनावी मैदान में नजर आ रही हैं. प्रिया सरोज को मछलीशहर और इकरा हसन को कैराना लोकसभी सीट से सपा ने उम्मीदवार बनाया है.