Rajnath Singh in Modinagar: गाजियाबाद की मोदीनगर विधानसभा में मौजूदा विधायक भाजपा प्रत्याशी मंजू सिवाच चुनावी मैदान में हैं. वहीं गठबंधन के प्रत्याशी सुदेश शर्मा से उनका सीधा सीधा मुकाबला माना जा रहा है. सुदेश शर्मा पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन वह विधानसभा नहीं पहुंच पाए और मंजू शिव आज एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. इसलिए इस सीट पर कांटे की टक्कर मानी जा रही है क्योंकि इस बार सपा और रालोद का गठबंधन है.

राजनाथ सिंह ने घर-घर जाकर मांके वोटउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है और स्टार प्रचारक कहीं ना कहीं भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने आ रहे हैं. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विधानसभा में अपना चुनावी दौरा किया इससे पहले सीकरी गांव में जाकर माता के मंदिर में पूजा अर्चना की फिर प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ बातचीत की संबोधित किया और अपनी सरकार के बारे में बताया प्रदेश की उन्नति के बारे में अपना पक्ष रखा.

राजनाथ सिंह ने इसके बाद अपना चुनावी दौरा मोदी नगर विधानसभा की मोदीपॉन कॉलोनी में डोर टू डोर प्रचार करके किया. इसको लेकर लोगों में बहुत ही उत्साह नजर आया फूल माला से वर्षा की बीजेपी के पक्ष में लोगों ने नारे लगाए तो कहीं ना कहीं मान सकते हैं कि इस समय जो चुनावी प्रचार है, वह बेहद ही तेजी से किया जा रहा है.

राजनाथ सिंह के आने से लोग हुए खुशमोदीनगर में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के आने से लोगों में खुशी का माहौल देखा गया लोगों से बात की उन्होंने कहा प्रदेश में योगी की सरकार बनेगी. आज हमें बहुत ही खुशी प्राप्त हुई है, आज तक कोई भी मंत्री यहां पर नहीं आया है एक बहुत बड़े नेता आए हैं. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्वयं हमारी कॉलोनी में है यह हमारे लिए बड़ी सौभाग्य की बात है और हम अपने मौजूदा विधायक के काम से संतुष्ट हैं उन्होंने बहुत ही कार्य किया है. राजनाथ सिंह यहां डोर टू डोर कैंपेनिंग करने बाद जलपान भी ग्रहण किया.

यह भी पढ़ें:

UP Election 2022: कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक के पास है करोड़ों की संपत्ति, नोएडा से लड़ रही हैं चुनाव

UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के नेता हाजी इकराम कुरैशी ने पार्टी से इस्तीफा दे थामा कांग्रेस का हाथ, जानें कहां से लड़ेंगे चुनाव