Lumpy Virus In UP: राजस्थान, पंजाब और गुजरात जैसे राज्य लंपी वायरस के प्रसार से बुरी तरह प्रभावित हैं, जो अब तक देश भर में लगभग 20,57,700 जानवरों को संक्रमित कर चुका है. वहीं दूसरी ओर बड़े राज्यों में उत्तर प्रदेश इस जानलेवा बीमारी को फैलने से रोकने में कामयाब रहा है. पशुपालन और डेयरी विभाग के मुताबिक अब तक 20,57,700 जानवर इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 97,000 से ज्यादा जानवरों की मौत हो चुकी है. राज्यों में, राजस्थान अब तक वायरस से संक्रमित लगभग 14 लाख जानवरों के साथ सबसे खराब स्थिति का सामना कर रहा है, जिनमें से 64,000 की मौत हो चुकी है. राजस्थान के बाद पंजाब है, जिसमें 1,73,159 संक्रमित जानवर हैं, जिनमें से 17,200 की मौत हो चुकी है और मृत्यु दर 10 प्रतिशत से अधिक है.


गुजरात में हो चुकी है 5 हजार से अधिक गायों की मौत
गुजरात में अब तक 1,56,236 जानवर इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 5,544 की मौत हो चुकी है. इसी तरह, हिमाचल प्रदेश में, 66,333 जानवर इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 2,993 की मौत हो चुकी है, जबकि हरियाणा में कुल 97,821 जानवरों में से 1,941 जानवरों की मौत हो चुकी है. जम्मू-कश्मीर में संक्रमित जानवरों की संख्या 32,391 है, जिनमें से 333 की मौत हो चुकी है. इसी तरह, उत्तर प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित हुए 26,024 जानवरों में से 273 जानवरों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों ने कहा कि लंपी रोग के प्रसार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयास सकारात्मक परिणाम दिखा रहे हैं. छह सबसे बड़े और सबसे गंभीर रूप से प्रभावित राज्यों की तुलना में यूपी लंपी वायरस के प्रसार को रोकने में सबसे सफल राज्य के रूप में उभरा है.


Navrati 2022: मां शाकंभरी देवी सिद्ध पीठ में पूरी होती है हर मनोकामना, भक्तों ने आंखों से देखा है चमत्कार


यूपी के पशुधन और डेयरी विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने क्या कहा?
यूपी के पशुधन और डेयरी विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार हम टीम 9 की स्थापना करके एक नियमित मूल्यांकन कर रहे हैं, टीम 9 कोविड के प्रकोप के दौरान बनाई गई थी. हमने एक महत्वपूर्ण उपचार और टीकाकरण प्रयास शुरू किया है. हम वायरस को नियंत्रण में रखने में कामयाब रहे हैं. राज्य के पश्चिमी हिस्से में 26 जिले लंपी रोग से प्रभावित हैं. योगी सरकार द्वारा वायरस के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के परिणामस्वरूप मृत्यु दर सिर्फ 1 प्रतिशत है जबकि 64 प्रतिशत संक्रमित जानवर ठीक हो चुके हैं. पशुओं को इस बीमारी से बचाने के लिए सरकार नियमित टीकाकरण करा रही है.


यूपी सरकार ने बनाई रणनीति
इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए यूपी सरकार ने रणनीति तैयार की, जिसके तहत रिंग और बेल्ट बनाकर सघन टीकाकरण किया जा रहा है. बेल्ट-1 नेपाल से मध्य प्रदेश तक 320 किमी लंबा है, जबकि बेल्ट-2 बुंदेलखंड क्षेत्र में बनाया गया है जो 155 किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है. अंतर्राज्यीय और अंतर्जिला सीमा से सटे गांवों और प्रखंडों में पशुओं के टीकाकरण को प्राथमिकता दी जा रही है. राज्य में टीकाकरण के लिए 1,126 टीमों का गठन किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 50 लाख पशुओं को टीका लगाया गया है. सरकार ने 10 अक्टूबर तक 1 करोड़ टीके लगाने का लक्ष्य रखा है. राज्य में 1.22 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं.


UP Politics: आज से लखनऊ में शुरू होगा सपा का दो दिवसीय अधिवेशन, कल होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव