Basti News: बस्ती जिले के रहने वाले तीन लोगों की राजस्थान में हुए भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. राजस्थान के जालौर जिले में हुए हादसे में बस्ती के तीन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. 

इस संबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना के देईपार जोगीबारी गांव के एक ही परिवार के 7 सदस्य राजस्थान के द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे. दर्शन कर लौटते समय उनकी इनोवा कार ट्रक में पीछे से घुस गई, यह हादसा राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर के भारत माला में हुआ. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के देईपार जोगीबारी गांव निवासी संतोष पांडेय, उनकी पत्नी सुभावती और 13 साल की बेटी प्रमिला के रूप में हुई है.

सड़क हादसे में ये लोग हुए घायलवहीं घायलों में मिठाई गोस्वामी और उनकी दस वर्षीय बेटी अनीता, आठ वर्षीय कविता और छह वर्षीय आशीष शामिल है. सभी घायलों को राजस्थान के पालनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में घायलो का इलाज किया जा रहा है. 

सड़क हादसे में मौत पर बस्ती एसपी ने क्या कहा?इस हादसे के बाबत बस्ती पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जानकारी देते हुए बताया है कि, बस्ती के तीन श्रद्धालुओं की राजस्थान में रोड एक्सीडेंट में मौत की सूचना मिली है. जालौर के पुलिस प्रशासन से संपर्क किया गया है, घायलों के बारे ने पता लगाया जा रहा है, एक्सीडेंट के बारे ने परिजनों को सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: यूपी पंचायत चुनाव से पहले CM योगी से ओपी राजभर की मीटिंग, कोटे के भीतर कोटा की मांग दोहराई