UP News: साल 2031 में होने वाले महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए शहर के आधारभूत ढांचे को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में तेजी से काम शुरू हो गया है. नगर निगम अब फ्लाईओवर के साथ-साथ एलिवेटेड पुलों के निर्माण की भी योजना पर काम कर रहा है. इससे न केवल यातायात व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और शहर के सौंदर्यीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा. संबंधित स्थानों का सर्वे शुरू हो चुका है और जल्द ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी.
नगर निगम के मुख्य अभियंता दिनेश चंद्र सचान ने जानकारी दी कि वर्ष 2031 कुंभ को लेकर व्यापक और दीर्घकालिक परियोजनाएं बनाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि महाकुंभ 2025 के दौरान अपेक्षा से अधिक श्रद्धालु और पर्यटक प्रयागराज पहुंचे थे, जिससे कई व्यवस्थाएं चरमरा गई थीं. इसलिए इस बार की योजना में यातायात, आवागमन के साधनों और भीड़ प्रबंधन पर विशेष जोर रहेगा.
महाकुंभ 2025 की खामियों से मिलेगी सीख
प्रस्ताव तैयार करने से पहले महाकुंभ 2025 के दौरान सामने आई व्यवस्थागत खामियों का गहराई से अध्ययन किया जाएगा. इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि आगामी कुंभ में ऐसी कोई स्थिति दोबारा न हो और श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित, सुगम वातावरण मिल सके.
गंगा-यमुना पर दो नए पुलों की मंजूरी पहले ही मिल चुकी
गौरतलब है कि गंगा और यमुना नदी पर एक-एक नए पुल के निर्माण की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. महाकुंभ 2025 के दौरान आयोजित कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन पुलों को कुंभ 2031 परियोजनाओं की शुरुआत करार दिया था. अब इन पुलों की तकनीकी रिपोर्ट और प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं.
इसके अतिरिक्त, शास्त्री पुल और यमुना पर मौजूद पुराने पुल के पास एक नए पुल की भी मांग उठाई गई है. स्थानीय प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों की राय को ध्यान में रखते हुए इन पुलों को भी आगामी प्रस्ताव में शामिल किया जाएगा. कुंभ 2031 के लिए बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना प्रयागराज के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है. यदि योजनाएं तय समय में पूरी हुईं तो यह शहर धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर का बेहतरीन उदाहरण बन सकता है.