Lok Sabha Election 2024: भारतीय राजनीति में कई ऐसे सितारे बुलंदियों पर चमके है, जो पहले कभी किसी अन्य क्षेत्र में नाम कमा चुके है. भारतीय राजनीति में जो राजनीतिक परिवारों से राजनेता आए उन्होंने तो उपलब्धियां हासिल की ही है साथ ही ऐसे भी कई नाम है जो राजनीति से पहले दूर रहे लेकिन बाद में राजनीति में शामिल हुए और अच्छे राजनेताओं में गिने गए. राजनीतिक पृष्ठभूमि ना होने के बावजूद राजनीति में आकर खूब नाम कमाया और चर्चा बटोरी. आज हम बात कर रहे हैं अभिनेता से राजनेता बने राज बब्बर के बारे में. राज बब्बर का जन्म 23 जून 1952 को आगरा में हुआ था. 


 राज बब्बर आगरा से बखूबी वाकिफ है. राज बब्बर शुरू से ही अभिनय में रुचि रखने वाले छात्र रहे है. अभिनय में रुचि रखने के चलते राज बब्बर ने माया नगरी मुंबई की ओर अपना रुख किया. अभिनय सीखने के साथ-साथ राज बब्बर संघर्ष का दौर भी जिया. भारतीय सिनेमा में राज बब्बर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की और सिनेमा के दौर में राज बब्बर ने करीब 150 फिल्म और 30 से अधिक नाटक में अभिनय किया. कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें गुड़गांव लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. 


अभिनेता के बाद राजनीति में भी बनाई पहचान
भारतीय सिनेमा पर राज बब्बर ने अपने अभिनय की एक और छाप छोड़ी जो आज भी बरकरार है.आमतौर पर हम देखते हैं कि फिल्मों में राज बब्बर अभिनय करते नजर आते है. लेकिन राज बब्बर का एक और पहलू है जो उन्हें राजनीति से जोड़ता है. राज बब्बर अभिनेता से राजनेता बने. सन 1989 में राज बब्बर ने भारतीय राजनीति में प्रवेश किया. जनता दल के साथ राज बब्बर ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की और फिर आगे बढ़ते चले गए. राज बब्बर ने अभिनेता के साथ-साथ राजनेता के तौर पर भी खासी पहचान बनाई. 


जनता दल से की अपनी राजनीति की शुरुआत
अभिनेता से राजनेता बने राज बब्बर के राजनीतिक करियर की अगर हम बात करें तो 1989 में जनता दल के साथ राजनीति में प्रवेश करने वाले राज बब्बर तीन बार लोकसभा सांसद और दो बार राज्यसभा सांसद रहे है. इसके साथ ही कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रहे है. राज बब्बर 1994 में पहली बार राज्यसभा सांसद बने और सदन पहुंचे. यही से राज बब्बर सक्रिय राजनीति में लगातार नजर आने लगे. सन 1999 में राज बब्बर ने अपनी जन्म भूमि आगरा से लोकसभा का चुनाव लड़ा. राज बब्बर समाजवादी पार्टी के टिकट पर आगरा लोकसभा से प्रत्याशी घोषित हुए और आगरा में अपना जादू बिखरने के लिए पहुंच गए. 


दो बार आगरा से रहे सांसद
फिल्मी जगत में चर्चित और आगरा के निवासी थे राजबब्बर. इसलिए उन्हें ज्यादा परिचय देने की भी जरूरत नहीं पड़ी. लोगों ने राज बब्बर को हाथों-हाथ लिया और राज बब्बर का जादू 1999 के चुनाव में नजर आया . समाजवादी पार्टी के टिकट पर राज बब्बर आगरा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए. राजबब्बर ने भाजपा के तीन बार के सांसद रहे भगवान शंकर रावत को हराया. 2004 के लोकसभा चुनाव में राज बब्बर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में आगरा लोकसभा सीट से विजय हुए , उन्होंने भाजपा के मुरारीलाल मित्तल फतेहपुरिया को हराया. 


2009 का उपचुनाव भी जीता
2004 में राज बब्बर आगरा लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद बने. लेकिन 2006 आते-आते तक मनमुटाव बढ़ने लगा. राज बब्बर का समाजवादी पार्टी से मनमुटाव इतना ज्यादा हो गया कि 2006 में राज बब्बर को समाजवादी पार्टी से निलंबित कर दिया गया. इसके बाद राज बब्बर ने 2008 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की. राज बब्बर की समाजवादी पार्टी से इतनी दूरियां बढ़ गई कि 2009 के फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी घराने की बहू के खिलाफ ही चुनावी मैदान में उतारने का फैसला ले लिया.


2014-19 में हार का सामना करना पड़ा
2014 के लोकसभा चुनाव में राज बब्बर ने गाजियाबाद से चुनाव लड़ा लेकिन इस बार भी हार का सामना करना पड़ा.भाजपा के प्रत्याशी जनरल बी के सिंह ने राज बब्बर को चुनाव हार दिया. 2015 में राज बब्बर राज्यसभा सांसद चुने गए और सदन पहुंचे . 2019 के लोकसभा चुनाव में राज बब्बर ने एक बार फिर से फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने का फैसला किया और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा पर भाजपा के राजकुमार चाहर ने राज बब्बर को करीब 5 लाख वोटो से हरा दिया. 


ये भी पढ़ें: यूपी में मई महीने 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब-कब रहेगी छुट्टी