UP Politics: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बुधवार को, पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) में मारे गए शुभम द्विवेदी के शोक संतप्त परिजनों से मिलने कानपुर जाएंगे. शुभम द्विवेदी 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में शामिल थे. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे.

कांग्रेस ने यह फैसला ऐसे वक्त में लिया है जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर सियासत हो रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि  इस परिवार से मेरा कोई संबंध नहीं. मैं पार्टी के लोगों से कहूंगा कि ऐसी घटना में जरूर पहुंचे. 

कानपुर के 31 वर्षीय व्यवसायी शुभम द्विवेदी की शादी दो महीने पहले, 12 फरवरी को हुई थी. जब खबर आई कि कश्मीर के पहलगाम में शुभम की उनकी पत्नी के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई, तब द्विवेदी परिवार में हड़कंप मच गया.

रायबरेली-अमेठी को लेकर कांग्रेस ने बदली रणनीति, दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी, जानें- प्लान

पत्नी और परिवार के साथ कश्मीर गए थे शुभमसीमेंट का कारोबार करने वाली कंपनी चलाने वाले शुभम 16 अप्रैल को अपनी पत्नी और परिवार के नौ अन्य सदस्यों के साथ एक सप्ताह की छुट्टी पर कश्मीर गए थे. उप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को बताया, 'रायबरेली और अमेठी का दौरा पूरा करने के बाद राहुल गांधी कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलेंगे.'

राय ने कहा कि आतंकी हमले की खबर सुनते ही गांधी मृतकों के परिजनों और घायलों से मिलने कश्मीर गए थे. 23 अप्रैल को शुभम के अंतिम संस्कार में शामिल हुए राय ने कहा, 'जब राष्ट्रीय एकता की बात आती है तो कांग्रेस और उसके नेतृत्व ने हमेशा राष्ट्र को सबसे पहले रखा है. राहुल शुभम के परिजनों से मिलकर उनका दुख साझा करने और उन्हें यह भरोसा दिलाने की योजना बना रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी इस समय उनके साथ खड़ी है.'