Rahul Gandhi Raebareli Visit: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को रायबरेली पहुंचे. सुबह जैसे ही वह अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और पार्टी विधायक आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने उनका स्वागत किया. कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी को लेकर अपनी रणनीति में बदलाव किया है. राहुल गांधी के इस दौरे को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

एयरपोर्ट से राहुल गांधी सीधे रायबरेली के कुंदनगंज पहुंचे, जहां उन्होंने विशाखा इंडस्ट्री लिमिटेड परिसर में स्थापित दो मेगावाट के सोलर रूफटॉप प्लांट और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन ‘एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और उद्योगिक इकाई के कर्मचारियों मौजूद रहे.

सरकार की योजनाओं की समीक्षाराहुल गांधी ने इस मौके पर कहा कि सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देना वक्त की जरूरत है. इससे पर्यावरण को फायदा होगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वो हरित ऊर्जा क्षेत्र में आगे आएं और देश को आत्मनिर्भर बनाएं. इसके बाद राहुल गांधी शहर के सिविल लाइन चौराहे पहुंचे, जहां उन्होंने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया. यहां भी भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बोस की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद राहुल गांधी बचत भवन पहुंचे, जहां वह केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित दिशा समिति की बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में जिले के विधायक, ज़िलाधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. जहां उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और अधिकारियों को लोगों तक योजनाओं का लाभ समय से पहुंचाने के निर्देश दिए,.

बता दें कि रायबरेली से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी का ये पहला दौरा है. कांग्रेस ने इस बार रायबरेली और अमेठी को लेकर अपनी रणनीति बदली है. यही वजह है कि राहुल गांधी ख़ुद दो दिवसीय दौरे पर है. राहुल गांधी का यह दौरा पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने और जनता से सीधे संवाद का जरिया भी माना जा रहा है. उनके इस दौरे को लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर भी विशेष अभियान चलाया है.