Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए बनाए गए सीआरपीएफ के अस्थाई कैंप में वाच टावर को खोलते समय 8 मजदूर करंट की चपेट में आकर झुलस गए. इनमें से एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि सात अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ज़ीरो पॉइंट पर राहुल गांधी के लिए बनाए गए अस्थाई कैंप में थोड़ी देर के लिए कल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ठहरे थे.


हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई और बिजली सप्लाई बंद करने के बाद झुलसे नरेश तुरी, छोटू तुरी, अशोक यादव, लक्ष्मी कुमार सिंह, लालू तुरी, घनश्याम कुमार तुरी, सकलदीप तुरी को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. सभी मजदूर झारखंड के चतरा जनपद के सिमरिया थाना क्षेत्र के शीला गांव निवासी हैं. हादसे की जानकारी मिलने पर काशीपुर तिराहा चौकी इंचार्ज ओम शुक्ला अस्पताल पहुंच गए. हालत गंभीर होने पर नरेश तुरी और छोटू तुरी को एक निजी अस्पताल भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने नरेश तुरी को मृत घोषित कर दिया.


कैंप में करंट आने से हुआ हादसा
शनिवार को मुरादाबाद में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकली थी. जिसमें राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं थी. राहुल गांधी की यात्रा समाप्त होने के बाद शनिवार की रात जीरो प्वाइंट पर झारखंड के मजदूर अस्थाई कैंप से सीआरपीएफ का वाच टावर हटा रहे थे. कैंप हटाते समय सीआरपीएफ वॉच टावर की लोहे की रॉड वहां से गुजर रही बिजली की लाइन से टकरा गई. जिससे अचानक कैंप में करंट उतर गया. इस हादसे में आठ मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. जबकि कुछ मजदूर बाल बाल बच गए.


हादसे में एक की मौत आठ घायल
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समाप्त होने के बाद सीआरपीएफ के वॉच टावर को खोलते समय अचानक करंट दौड़ पड़ा. जिसमें आठ मजदूर झुलस गए. सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, एक मजदूर की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों का हालचाल जाना. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि अस्थाई कैंप हटाते समय हादसा हुआ था. करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि सात झुलस गए हैं. झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी के परिजनों को जानकारी दे दी गई है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: सपा के विधायकों ने जेल प्रशासन पर लगाए 'तानाशाही' के आरोप, कहा- 'इरफान सोलंकी से मिलने से रोका'