Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के सिकंदरा तहसील में तैनात एक राजस्व लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते धर दबोचा है. आरोप है कि लेखपाल कई दिनों से जमीन के मामले में मुन्ना सिंह नाम के शख्स को परेशान कर रहा था जिसको लेकर पीड़ित ने एंटी करप्शन से शिकायत की. जिस पर एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.


घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र की सिकंदरा तहसील में तैनात लेखपाल संजीव सचान पिछले कुछ दिनों से पीड़ित मुन्ना सिंह को जमीन के कुर्रा बंदी के निपटारे को लेकर पैसों की मांग कर रहा था. आरोप है कि लेखपाल ने काम करने के एवज में पैसे की डिमांड कर रहा था जिसको लेकर फरियादी ने लखनऊ की एंटी करप्शन टीम को इस बात की सूचना दी. शिकायत मिलने पर टीम ने कानपुर देहात पहुंचकर घूस मांगने वाले लेखपाल संजीव सचान को कार में बैठे पीड़ित से 18 हजार की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसका लेखपाल ने विरोध भी किया. लेखपाल के साथ एक महिला लेखपाल भी मौजूद थी. 


लेखपालों ने थाने में किया हंगामा 
हालांकि पीड़ित की शिकायत पर टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया और उसे कानपुर देहात के अकबरपुर थाने ले आई. जहां आरोपी लेखपाल को छुड़ाने के लिए लेखपाल एसोसिएशन ने थाने में इकट्ठा होकर हंगामा काट दिया. इस बात का दबाव बनाने लगे, लेखपाल एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि लेखपाल निर्दोष है. वहीं एंटी करप्शन की टीम लगातार आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर रही थी. आरोपी लेखपाल के लिए संगठित हुए लेखपालों ने इस आरोप को गलत ठहराया और जिले कें वरिष्ठ  प्रशासनिक अधिकारियों से भी इस प्रकरण में चर्चा की, लेकिन अधिकारियों ने इस मामले में संगठन का कोई साथ नहीं दिया.


वहीं एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी लेखपाल को लखनऊ ले जाने की तैयारी कर ली, लेकिन देर शाम मामला बनते न देख आरोपी लेखपाल की पैरवी में आए दर्जनों लेखपालों ने थाने में बंद आरोपी लेखपाल को छुड़ाने के लिए जबरन थाने में भारी संख्या में घुसकर अरोपी लेखपाल संजीव सचान को छुड़ाने और उसे थाने से भगाने का प्रयास भी किया. जिसके चलते अचानक ही दर्जनों लेखपालों ने थाने में पुलिस अभिरक्षा में पकड़े गए लेखपाल को भगाने के लिए थाने में हमला कर दिया जिसको रोकने के लिए थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों से लेखपालों के बीच मारपीट शुरू हो गई. मारपीट का वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने बाल प्रयोग करते हुए आरोपियों गिरफ्तार  लिया.


मारपीट पर क्या बोले अधिकारी 
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ती ने बताया कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. लेखपाल आरोपी को छुड़ाने का प्रयास कर रहें थे जिसके चलते थाने की पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए सभी को रोक लिया और आरोपी को भगाने में सबको असफल कर दिया. वहीं पुलिस अब आरोपी लेखपाल को छुड़ाने वाले सभी आरोपियों को वीडियो के आधार अपर चिन्हित कर कार्रवाई की बात कर रही है.


ये भी पढ़ें: Aligarh News: करोड़ों की लागत से बनी 'ठंडी सड़क' पर मंडराया चोरों का आतंक, सड़क के साइन बोर्ड हुए चोरी