Lakhimpur Kheri Farmers Death: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र (Ajay Mishra) के काफिले की कथित गाड़ी से हुए हादसे पर बवाल हो गया है. हादसे के बाद किसान गुस्से में हैं. लखीमपुर खीरी के डीएम अरविंद चौरसिया की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, 5 किसानों (Farmers) की मौत (Death) हो गई है, हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. 


हजारों की संख्या में पहुंचे किसान 
संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन ने लखीमपुर पहुंचने का आह्वान किया है. यहां पहले से ही हजारों की संख्या में किसान पहुंचे हुए हैं. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे अभय मिश्र मोनू पर किसानों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश करने के आरोप लग रहे हैं. कुछ किसान संगठनों ने फायरिंग करने का आरोप भी लगाया है.


बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे: राहुल गांधी 
इस पूरे मामले को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि, “जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है. लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!”




प्रियंका गांधी का बीजेपी पर निशाना 
प्रियंका गांधी ने भी मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “भाजपा देश के किसानों से कितनी नफ़रत करती है? उन्हें जीने का हक नहीं है? यदि वे आवाज उठाएँगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका. ये किसानों का देश है, भाजपा की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है. किसान सत्याग्रह मजबूत होगा और किसान की आवाज और बुलंद होगी.”






लखीमपुर खीरी जा सकती हैं प्रियंका गांधी
इससे पहले जानकारी आई थी कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के समर्थकों की कथित गाड़ी से टकराने के बाद 2 किसान घायल हो गए. गुस्साए किसानों ने 2 गाड़ियों में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि जिन 2 गाड़ियों को जलाया गया है उसमें से एक गाड़ी केंद्रीय मंत्री के बेटे की थी. खबर ये भी है कि कल कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी जा सकती हैं.



ये भी पढ़ें:   


Manish Gupta Death Case: मीनाक्षी गुप्ता ने कहा परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं आरोपी, जान का है खतरा


Mahant Ashish Giri Death: सीबीआई जांच के दायरे में आ सकता है एक और महंत की संदिग्ध मौत का मामला, जानकारी जुटा रही है जांच एजेंसी