Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश की अयोध्या में श्री राम की जन्मभूमि पर उनका भव्य मंदिर बन रहा है और रामलला उसमें विराजमान हो चुके हैं. तो सबसे अधिक खुशी उनको हो रही है जो खुद को उनका वंशज मानते हैं. हम बात कर रहे हैं रघुवंशी क्षत्रियों की श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा होने पर अब मध्य प्रदेश समेत देश भर के रघुवंशी क्षत्रियों का जमावड़ा अयोध्या में हुआ है. 18 फरवरी तक चलने वाले श्री राम महायज्ञ में 2121 हवन कुंडों में आहुतियां डाली जाएगी और इसकी शुरुआत 10 फरवरी को सरयू जल लेकर यज्ञ वेदी तक हजारों महिलाओं और पुरुषों की पदयात्रा से हुई. 

मध्य प्रदेश समेत देशभर से इकट्ठा हुए हजारों रघुवंशी क्षत्रियों में हर्ष है. सरयू से कलश भरकर जल लाते समय कलश यात्रा में महिलाएं खुशी से नाच रही हैं. जय श्री राम और गर्व से कहो हम रामलला के वंशज हैं जैसे नारे गुंजायमान हो रहे हैं. कलश लिए हुए महिलाओं का हुजूम दिखाई दे रहा है. रथ और बैंड बाजे चल रहे हैं. हर कोई प्रभु श्री राम की भक्ति में मगन है. हर कोई उनके भव्य मंदिर में विराजने से आह्लादित हैं. ऐसा हो भी क्यों ना लंबे समय तक रघुवंशी क्षत्रियों ने अपने पूर्वज के लिए संघर्ष भी किया है और यज्ञ पूजन भी.

रघुवंशी क्षत्रियों का लगा अयोध्या में जमावड़ा

खास बात एक है कि इस यज्ञ में रघुवंशी क्षत्रिय ही यजमान है, जो अपनी पत्नियों के साथ इस यज्ञ में भाग लेंगे. महिलाएं परंपरागत साड़ी में रहेंगे तो पुरुष कुर्ता और धोती में. यानि पूरे विधि विधान से देश भर से हजारों रघुवंशी परिवार अपने पूर्वज और अपने आराध्य के भव्य मंदिर में विराजने और अपने संकल्प की पूर्ति के लिए हवन पूजन करेंगे और प्रार्थना करेंगे की प्रभु अब आप अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं. तो अब हमारा और सभी का कल्याण करें.

बता दें कि राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हो चुकी है. ऐसे में पूरे भारत में उत्सव का माहौल है. देशभर से रामलला के भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. रामलला की दर्शन करने के लिए भक्तों का भीड़ उमड़ रही है. लगभग 500 वर्ष के बाद रामलला अयोध्या की राम मंदिर में विराजे हैं. जिसको लेकर पूरे भारत में जश्न का माहौल है. जो लोग खुद को रामलला के वंशज मानते हैं, उन्हें काफी उत्साह है और खूब खुशी मना रहे हैं.   

ये भी पढ़ें: UP News: अब पूर्व CM कल्याण सिंह को भारत रत्न देने की मांग, बीजेपी विधायक ने विधानसभा में उठाया मुद्दा