Uttar Pradesh News: यूपी के रायबरेली (Raebareli) में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह (Minister Dinesh Pratap Singh) ने मंडी समिति की भूमि का पूजन करने के बाद कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Congress leader Sonia Gandhi) पर जमकर हमला बोला. मंत्री ने कहा कि कुछ ऐसे बड़े प्रतिनिधि हैं जिनको फूल और धूल से एलर्जी है. अगर थोड़ी सी भी धूल पहुंच जाती है तो उनको सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने अपने बेटे के लिए तो पैदल यात्रा तक कर ली, लेकिन रायबरेली के बेटों के लिए उन्होंने आज तक कुछ नहीं किया. नेहरू से लेकर सोनिया गांधी तक को राज्यमंत्री ने जमकर कोसा और दावा किया कि 2024 के चुनाव (Lok Sabha election 2024) में रायबरेली में कमल का फूल जरूर खिलेगा. गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के सतांव में किसानों के लिए मंडी की स्थापना के समय दिनेश प्रताप सिंह ने यह बात कही.


हरचंदपुर विधानसभा के सतांव में आधुनिक मंडी के निर्माण के लिए भूमि पूजन और लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में सूबे के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. वहीं पूर्व विधायक राकेश सिंह ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. राकेश सिंह ने मंडी के लिए भूमि पूजन किया. वहीं उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मंडी के शिलापट का लोकार्पण किया.


दोबारा पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी- मंत्री
राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सोनिया गांधी और गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि, मैं किसान का बेटा हूं इसलिए अगर मुझे झाड़ू दे दी जाए तो मैं धूल धक्कड़ में भी यहां के जनता की सेवा कर सकता हूं और झाड़ू लगा सकता हूं, लेकिन रायबरेली की जनता ने जिसे अभी तक सर आंखों पर बैठाए रखा उनको तो फूल और धूल दोनों से एलर्जी है. अगर धूल गाड़ी के शीशे के अंदर पहुंच गया तो उनको सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है. राज्यमंत्री इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि जिस जनता ने उन्हें सांसद बनाया, सुपर प्रधानमंत्री बनाया उस जनता को धन्यवाद देने की  बजाय सोनिया ने खुद धन्यवाद लेने की अपेक्षा की. राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दावा किया 2024 के लोकसभा चुनाव में इस बार रायबरेली से कमल जरूर खिलेगा और नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.


UP Nikay Chunav: क्या बीजेपी के साथ निकाय चुनाव लड़ेंगे ओम प्रकाश राजभर? इस कदम ने बढ़ा दी अटकलें