UP Love Jihad Case: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पहचान छिपाकर युवक पर लड़की को प्रेमजाल में फंसाने का आरोप लगा है. कोर्ट मैरिज के समय असलियत का पता चलने पर लड़की हैरान रह गई. युवक लंबे समय से नाम बदलकर लड़की के साथ प्रेम संबंध में रहा था. पीड़िता की शिकायत पर अपर पुलिस अधीक्षक ने एरिया थाने को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया. पीड़ित लड़की माता-पिता के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची थी. उसने युवक पर शैलेंद्र बनकर प्रेम जाल में फंसाने के बाद शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया.


पहचान छिपाकर प्रेम प्रसंग की आड़ में रेप


पीड़िता ने बताया कि शादी के लिए दबाव डालने पर शैलेंद्र तैयार हो गया. लव मैरिज के समय कोर्ट में युवक की पहचान जाहिर हो गई. पहचान के दस्तावेज में युवक का नाम शैलेंद्र नहीं बल्कि जमील था. शैलेंद्र उर्फ जमील ने कागजात पर जबरदस्ती साइन करवा लिए. विरोध करने पर बोलेरे में बिठाकर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर ले गया और एक घर में रेप की घटना को अंजाम दिया. कमरे से भागकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई.


पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज


माता-पिता के साथ पहुंचकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीड़िता ने अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार से शिकायत की. अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मिल एरिया थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने तहरीर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. डिप्टी एसपी सिटी वंदना सिंह के मुताबिक मिल एरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि जमील पुत्र अब्दुल गफ्फार नाम बदलकर रेप करता रहा. जानकारी होने पर विरोध करना शुरू किया. पीड़िता की तहरीर पर शैलेंद्र उर्फ जमील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है. 


Noida News: नोएडा में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, दूसरा फरार