UP News: त्योहारों के मद्देनजर रायबरेली (Raebareli) में पटाखे की दुकानों (Firecrackers Shop) की लगातार चेकिंग की जा रही है. एसडीएम सदर, सीओ सिटी सहित अन्य अधिकारी पटाखों की दुकानों पर अग्निशमन यंत्रों और इनके कागजातों की चेकिंग कर रहे हैं. अभी तक हुई जांच में सभी दुकानदारों के कागजात पूरे पाए गए, बावजूद इसके दुकानदारों को हिदायत दी गई है. बड़े हादसों को रोकने के लिए इस तरह की सतर्कता बरती जा रही है. शहर कोतवाली क्षेत्र के कासगंज, घंटाघर और सुपरमार्केट सहित अन्य इलाकों में चेकिंग की गई.


दुकानदारों की दी गई यह हिदायत
उप जिलाधिकारी सदर शिखा संखवार, सीओ सिटी वंदना सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने शहरी क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में खोले गए पटाखा की दुकानों का निरीक्षण किया. दुकान हर तरह से सुरक्षित है कि नहीं इसकी जांच की.अग्निशमन यंत्रों और कागजातों को भी देखा. इतना ही नहीं सीओ सिटी वंदना सिंह ने दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने का निर्देश भी दिया. एसडीएम शिखा संखवार ने दुकानदारों को प्रशासनिक नियम बताते हुए  सतर्कता बरतने की अपील की.


Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड में कार्रवाई के लिए फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने दी अहम जानकारी


इन दुकानों की हुई जांच
यूपी के कई जनपदों में बड़े हादसे हो चुके हैं जिसको लेकर रायबरेली का पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुका है. जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं.  एसडीएम सदर के साथ मिलकर रेडीमेड पटाखा की दुकानों की चेकिंग की गई. दुकानों में सुरक्षा के इंतजाम और अग्निशमन यंत्रों के साथ-साथ उनके कागजातों की भी जांच की गई. चेकिंग में सभी मानक पूरे पाए गए.


ये भी पढ़ें -


Taj Mahal News: अब एक ही जगह से कर सकेंगे ताज महल, मेहताब बाग और यमुना नदी का दीदार, उद्योग विभाग ने बनाया खास वाच टॉवर