रायबरेली: उत्तर प्रदेश में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि ना तो उन्हें शासन का डर है और ना ही पुलिस प्रशासन का. रात के अंधेरे में एक घर में बाहर से ताला बंद करके आग लगा दी गई. घर के अंदर बंद लोगों की चीख-पुकार और आग की लपटें देखकर ग्रामीणों ने किसी तरह पीड़ितों को बाहर निकाला. मामला रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र के अतापुर रतासों का है.
ग्रामीणों ने की मदद सलोन थाना क्षेत्र के अतापुर रतासों गांव में देव प्रकाश पटेल के घर का बाहर से ताला बंद करके अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. घर के अंदर देव प्रकाश पटेल अपने दो बेटों और एक बेटी के साथ सो रहा था. आग लगने की आहट महसूस हुई तो देव प्रकाश ने दरवाजा खोलकर बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन बाहर से ताला बंद होने की वजह से परिवार घर के अंदर ही कैद होकर रह गया. आग देखकर देव प्रकाश और उसके बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे. चीख-पुकार सुनकर और आग की लपटें देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ताला तोड़कर देव प्रकाश को बच्चों समेत घर से बाहर निकाला गया.
नाराज थे बिरादरी के लोग देव प्रकाश पटेल तीन माहीने पहले मुस्लिम समुदाय से हिंदू समुदाय में धर्म परिवर्तन कर लिया था. देव प्रकाश का पुराना नाम अनवर था. अनवर के धर्म परिवर्तन करने से उनके ही बिरादरी के लोग ही उनसे नाराज चल रहे थे. देव प्रकाश के अनुसार अकबर समेत कई लोगों ने उन्हें धमकी भी दी थी.
किया था धर्म परिवर्तन देव प्रकाश पटेल ने बताया कि ''मैं पहले का मुस्लिम था, बाद में धर्म परिवर्तन कर एक मंदिर स्थापित किया. वहां पूजा-पाठ कर रहे थे और एक झंडा भी लगा दिया. इसके बाद में अकबर और इम्तियाज आए थे और उन दोनों ने धमकी दी थी. उनके साथ में एक लड़का और था. इसके बाद एक दिन और उन्होंने धमकी दी थी. अली अहमद ने भी धमकी दी थी. उसके बाद घर में बाहर से ताला लगाकर आग लगा दी गई.''
तहरीर के आधार पर होगी कार्रवाई पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी सलोन राम किशोर सिंह का कहना है कि आग लगने की सूचना है. पीड़ित की तरफ से तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, जो भी संभव मदद होगी वो भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: