UP Lok Sabha election 2024: उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट पर आज गुरुवार ( 2 मई) को भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. इस सीट से यूपी सरकार में मौजूदा मंत्री दिनेश प्रताप सिंह चुनाव लड़ेंगे. दिनेश प्रताप सिंह  2019 में भी सोनिया गांधी के खिलाफ इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं.


कल 11 बजे शुभ मुहूर्त में दाखिल करेंगे नामांकन 


जानकारी के मुताबिक दिनेश प्रताप सिंह कल सुबह 11 बजे शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वे सुबह 10 बजे  डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे इसके बाद उनका नामांकन जुलूस आगे बढ़ेगा. फिर 10:15 बजे वे चंदापुर कोठी मंदिर स्थित महादेव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. फिर 10:30 बजे हाथी पार्क तिराहा स्थित  डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद 10:45 बजे डिग्री कॉलेज चौराहा स्थित हनुमान जी के मंदिर में दर्शन पूजा करेंगे  और फिर 11 बजे कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन करेंगे.


कौन हैं दिनेश प्रताप सिंह


3 अक्टूबर 1967 को जन्में दिनेश प्रताप सिंह मौजूदा समय में वे यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री हैं. वर्ष 2010 में मौजूदा बसपा की सरकार में सत्ता के खिलाफ पूरे यूपी  में अकेले एमएलसी का चुनाव जीते. फिर वर्ष 2016 में अखिलेश यादव सरकार के खिलाफ पूरे यूपी प्रदेश में एक बार फिर से  एमएलसी जीते. उन्होंने 2019 में भाजपा के टिकट पर  सोनिया गाँधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालंकि इस चुनाव में सोनिया गांधी ने चुनाव जीत लिया था पर इसी चुनाव में सोनिया ने जनता के बीच कहा था यह मेरा अंतिम चुनाव है पता नहीं जीवित रहूं या न रहूं इस बार जिता दो." इस चुनाव में दिनेश सिंह को पौने चार लाख वोट मिले थे, दिनेश सिंह के छोटे भाई राकेश सिंह 2017 में रायबरेली की हरचन्दपुर विधान सभा से विधायक बने थे. दिनेश सिंह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.


बसपा ने फिर बदला वाराणसी से प्रत्याशी, पीएम मोदी के खिलाफ इन्हें दिया टिकट