Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपनी एक और नई लिस्ट जारी कर दी है. बसपा की उम्मीदवारों की यह 12वीं लिस्ट है, जिसमें पार्टी ने पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बसपा ने वाराणसी से एक बार फिर से अपना प्रत्याशी बदला है, पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ अतहर जमाल लारी को फिर से टिकट दिया है. इससे पहले पार्टी ने सैयद नियाज को वाराणसी से उम्मीदवार बनाया था हालांकि अब पार्टी ने फिर से अतहर जमाल लारी को टिकट दिया है.


इसके साथ ही बसपा ने इलाहाबाद लोकसभा सीट से रमेश सिंह पटेल, श्रावस्ती लोकसभा सीट से मुइनुद्दीन अहमद खान उर्फ हाजी दद्दन खान, भदोही लोकसभा सीट हरिशंकर सिंह उर्फ दादा चौहान, वाराणसी से अतहर जमाल लारी और बांसगांव (SC) से डॉ  रामसमुझ को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है. बता दें कि बसपा ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार बदले हैं और वहीं फिर से वाराणसी सीट पर अपना प्रत्याशी बदला है.


इससे पहले बसपा ने छह प्रत्याशियों के नाम का एलान किया था, जिसमें पार्टी कैसरगंज लोकसभा सीट पर ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए नरेंद्र पांडे को टिकट दिया था. वहीं बसपा ने आजमगढ़ में प्रत्याशी बदलते हुए मशहूद अहमद को उम्मीदवार घोषित किया. इसके अलावा पार्टी ने गोंडा से सौरभ कुमार मिश्रा, डुमरियागंज से मोहम्मद नदीम मिर्जा, संतकबीर नगर से नदीम अशरफ और बाराबंकी से शिव कुमार दोहरे को चुनावी मैदान में उतारा है.


बता दें कि यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है. वहीं पार्टी की तरफ से बसपा सुप्रीमो मायावती और बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ताबड़तोड़ चुनवी रैलियां कर रहे हैं. साल 2019 का लोकसभा चुनाव बसपा ने सपा के साथ मिलकर लड़ा था. इस चुनाव में बसपा ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी.


COVID वैक्सीन विवाद पर डिंपल यादव ने केंद्र सरकार को घेरा, जानें सपा सांसद ने क्या कहा