Rae Bareli News: रायबरेली में भाई की हत्या का बदला लेने के लिए हत्यारोपी युवक की शराब पिलाकर निर्मम हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को नहर में फेंक दिया गया. मामले का पुलिस (Police) ने खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है. हालांकि, दो आरोपियों की तलाश अभी भी पुलिस कर रही है. जानकारी हो कि बीते 25 मार्च को बछरावां (Bacchrawan) थाना क्षेत्र के सेहंगों बड़ी नहर के पास युवक का शव बरामद हुआ था. इसी के बाद से पुलिस मामले का खुलासा करने में लगी थी.


बड़ी नहर में मिला था शव
बछरावां थाना क्षेत्र के गुरबख्श खेड़ा गांव के रहने वाले भरत लाल का शव बीते 25 मार्च को सेहंगों स्थित बड़ी नहर में मिला था. सूचना पर एएसपी नवीन कुमार सिंह सहित फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करके जरूरी साक्ष्य जुटाए थे. मृतक के भाई विपिन कुमार की तहरीर पर नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था.  सूचना पर पहुंची पुलिस ने राम सजीवन सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


2004 में हुई थी राम संजीवन के भाई की हत्या
पुलिस के अनुसार, राम सजीवन के भाई की सन 2004 में भरत लाल ने हत्या कर दी थी. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था. भरत लाल के जमानत पर आने के बाद राम सजीवन ने बदला लेने के लिए उससे दोस्ती कर ली. 22 मार्च को उसने अपने साथी कौशल, शैलेंद्र और दो अन्य के साथ भरत लाल को बुलाया और उसे पार्टी देने के बहाने पुलिया के पास ले गया. वहां पर उसे जमकर शराब पिलाई. इस दौरान जब वह पूरी तरह से नशे में हो गया तो तलवार से वार करके उसको मौत के घाट उतार दिया गया. इसके बाद आरोपियों ने शव को नहर में फेंक दिया.


सजिश के तहत पिलाई गई शराब : एएसपी
एएसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि बछरावां थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव के रहने वाले विपिन कुमार ने थाने में तहरीर दी कि उसका भाई गायब हो गया है. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाशी के लिए टीम गठित कर दी गई थी. पुलिस टीम ने राम सजीवन, शैलेंद्र और कौशल को गिरफ्तार कर लिया है. दो लोग अभी वांछित हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि भरत लाल ने राम सजीवन के भाई की 2004 में हत्या की थी, उसी का बदला लेने के लिए एक प्लान के तहत उसे शराब पिलायी गयी. इसके बाद तलवार से उसकी हत्या कर दी गई. जानकारी हो कि कौशल का भी एक सप्ताह पूर्व भरत लाल से झगड़ा हुआ था.


यह भी पढ़ेंः Umesh Pal Case: अतीक अहमद को सजा होने के बाद उमेश पाल के परिवार की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?