लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राना के घर का झगड़ा अब सड़क पर आ गया है. इस दौरान मुनव्वर राना ने एबीपी न्यूज़ पर अपने भाई इस्माइल राना से बातचीत के दौरान बदजुबानी की. उन्होंने कई दफा अपशब्दों का प्रयोग कर दिया. अपने भाई को उन्होंने ड्राइवर का बेटा बताते हुए कहा कि ये मेरे नाम का फायदा उठा रहे हैं.


इस्माइल राना ने मुनव्वर राना के बेटे तबरेज पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि तबरेज की वजह से पूरा परिवार टूट रहा है. भू माफिया होने का आरोप भी इस्माइल ने तबरेज पर लगा दिया. इसे सुनकर मुनव्वर राना पूरी तरह बिफर गए और अपशब्दों पर उतर आए.


मुनव्वर राना ने कहा कि खानदान की इज्जत मैंने बढ़ाई है. मेरे वालिद ड्राइवर थे, मेरी जुबान न खुलवाई जाए. मेरे भाई कितने बड़े गुंडे रहे हैं, यह बात सबको पता है. कोलकाता की पुलिस आज भी खोज रही है. इनके खिलाफ कई जगहों पर केस दर्ज हैं.


बता दें कि मशहूर शायर मुनव्वर राना के घर देर रात यूपी पुलिस ने अचानक दस्तक दी. देर रात अचानक पहुंची पुलिस से परिवार के लोग सकपका गए. मुनव्वर राना के परिवार ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. 


फायरिंग केस की जांच करने पहुंची पुलिस


बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस की टीम मुनव्वर राना के बेटे पर हुई फायरिंग की जांच के सिलसिले में पहुंची थी. पुलिस सूत्रों को शक है कि मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राणा ने संपत्ति विवाद में दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए पूरी घटना को प्रायोजित तरीके से अंजाम दिया. परिवार का आरोप है कि देर रात पुलिस के 100 से ज्यादा जवान अचानक उनके घर पर आ धमके. 


तबरेज राना पर हुई थी फायरिंग


गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले रायबरेली में मुनव्वर राना के बेटे तबरेज पर बदमाशों ने गोली चला दी थी. हालांकि गोलीबारी में तबरेज बाल-बाल बच गए थे. ये हमला उस वक्त हुआ जब तबरेज अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने जा रहे थे. तबरेज पर दो राउंड फायरिंग हुई थी. फायरिंग की सूचना पुलिस महकमे को हुई तत्काल मौके पर शहर कोतवाल अतुल सिंह, सीओ सिटी महिपाल पाठक और अपर पुलिस अधीक्षक विश्व विश्वास पहुंच गए. जिसके बाद तबरेज और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी.


बता दें कि तबरेज राना तब रायबरेली अपने मूल निवास पर आए हुए थे. हमले के बाद मुनव्वर ने कहा था कि जमीनी विवाद को लेकर उनके ही परिवार के लोग रंजिश रखते थे और उन्हीं लोगों ने हमला कराया होगा.