Lucknow News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते राजधानी लखनऊ में रविवार को सड़क धंस गई और एक कार फंस गई. गमनीमत ये रही कि इएक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. इस घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है. वहीं इस मामले पर अब लोक निर्माण विभाग की सफाई सामने आई है. विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जल निगम की डाली हुई पाइपलाइन में हुए जल रिसाव की वजह ये सड़क धंसी है. इसकी मरम्मत का काम किया जा रहा है. 


लोक निर्माण विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 3 मार्च को दोपहर गुलाचीन मंदिर से शिव मंदिर होते हुए लेबर अड्डा जाने वाले मार्ग पर अचानक सात मीटर लंबाई, पांच मीटर चौड़ाई और 5 मीटर गहराई में अचानक सड़क धंस गई, जिसकी वजह इस रूट पर यातायात असुरक्षित हो गया है. 


लोक निर्माण विभाग ने दी सफाई
पीडब्ल्यूडी ने कहा, इस घटना का प्रभारी अभियंताओं ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया है. इस निरीक्षण में पाया गया कि मार्ग की लेपित सतह से गहराई में पड़ी हुई जल निगम की ट्रंक सीवर लाइन से लगातार पानी का रिसाव हो रहा था, जिसकी वजह से मिट्टी घंस गई और अचानक सड़क धँस गई है. इस सड़क की तत्काल मरम्मत के लिए जल निगम की कार्यदायी संस्था को भी कार्यस्थल पर बुलाया गया है. 



 
जल निगम की ओर से सीवर लाइन से हो रही लीकेज की मरम्मत की जा रही है. सीवर लाइन की मरम्मत होने के बाद पीडब्ल्यूडी तत्काल सड़क की मरम्मत का काम पूरा कर दिया जाएगा. इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी सत्ता पक्ष पर तीखा हमला किया और योगी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के नाम पर सिर्फ अपना विकास कर रही है. 


आपको बता दें कि लखनऊ की सड़क धंसने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो जिसमें कार का पिछला हिस्सा गड्ढे में फंसा दिख रहा है. जरा सी चूक से ये भयावह हादसा हो सकता था. इस कार को बाद में क्रेन की मदद से निकाला गया था.


BJP नेताओं के राजनीति छोड़ने के एलान पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, कहा- 'किसने सोचा था, ऐसे दिन भी आएंगे'