Purvanchal Expressway News: यूपी को मिला पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का तोहफा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

Purvanchal Expressway News LIVE: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लंबाई 341 किलोमीटर है. ये लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से गुजरेगा.

ABP Ganga Last Updated: 16 Nov 2021 04:11 PM

बैकग्राउंड

Purvanchal Expressway News LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 341 किमी लंबे पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे. राज्य के नौ जिलों को जोड़ने वाले पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के नजदीकी क्षेत्रों उद्योगों...More

यूपी में केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से बंपर सौगातों की बरसात

विधानसभा चुनावों से पहले यूपी में केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से बंपर सौगातों की बरसात हो रही है. आज बीजेपी की तरफ से यूपी की जनता को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सौगात मिली है. ये यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे है. और इसी वजह से बीजेपी इसे अपना सबसे बड़ा चुनावी दांव मान रही है. बीजेपी इस एक्सप्रेस वे को अपना चुनावी विजय पथ बनाने की तैयारी है. इसलिए इस मास्टर स्ट्रोक की शुरुआत भी पीएम मोदी की ग्रांड एंट्री से हुई. सेना के हरक्यूलिस विमान से सीधे एक्सप्रेस वे पर बनी हवाई पट्टी पर उतरे. हाथ जोड़कर यूपी की जनता का अभिवादन किया और मंच की तरफ बढ़ गए. मंच पर सीएम योगी ने पीएम मोदी का अभिवादन किया. और इसके बाद वो घड़ी आ गई जिसे देश और यूपी की जनता को इंतजार था. पीएम मोदी ने बटन दबाकर यूपी को तीसरे और सबसे लंबे एक्सप्रेस वे की सौगात दी.