Kanpur Hit and Run Case: पुणे में पॉर्शे कार कांड के बाद यूपी की कानपुर पुलिस भी एक्शन में आ गई है. पुलिस ने पिछले साल हुए हिट एंड रन मामले में आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. इस दुर्घटना में दो बच्चों की मौत हो गई थी. हालांकि उस वक्त समझौते के बाद उसे छोड़ दिया गया था लेकिन दो महीने पहले उसी नाबालिग ने फिर लापरवाही से कार चलाते हुए चार लोगों को घायल कर दिया, जिसके बाद अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. 


खबर के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर महीने में 15 वर्षीय किशोर ने लापरवाही से कार चलाते हुए कार को मैगी की दुकान में घुसा दिया था, जिसमें दुकान में बैठे दो बच्चों की मौत हो गई थी लेकिन इस मामले पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की गई.  


इस घटना के बाद भी किशोर नहीं सुधरा और करीब 4-5 महीने बाद मार्च में इसी नाबालिग ने फिर लापरवाही से कार चलाते हुए बर्रा थाने के अंतर्गत चार लोगों को रौंदते हुए निकल गया, जिसमें चारों लोग घायल हो गए थे. दुर्घटना के दोनों मामलों में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन कानपुर पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की थी. 



पुणे कांड के बाद किया गिरफ्तार
पुणे केस के सुर्खियों में आने का बाद कानपुर पुलिस की भी नींद टूटी और अब पुलिस ने आरोपी नाबालिग के खिलाफ दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है  वहीं उसके पिता पर भी मुकदमा दर्ज हो गया है. वहीं इस मामले में लीपा-पोती करने वाले पुलिसकर्मियों की भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. 


बताया जा रहा है कि नाबालिग किशोर के पिता कानपुर के नामी डॉक्टर हैं. हैरानी की बात है कि दो बच्चों की मौत होने के बाद भी वो अपने नाबालिग बेटे को कार चलाने के लिए देते रहे. पुणे में भी इसी तरह का मामला सामने आया है. जिसमें एक रईसजादे नाबालिग किशोर ने अपनी पॉर्शे कार से दो लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें उनकी मौत हो गई.


निरहुआ का प्रचार करने आजमगढ़ पहुंची मुलायम सिंह की बहू, धर्मेंद्र बोले- हम तो कुछ कह नहीं सकते