नई दिल्ली, एबीपी गंगा। निजी कंपनियों द्वारा मोबाइल कॉल और इंटरनेट की दरों में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद मोदी सरकार विपक्षियों के निशाने पर आ गई है। सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोला। प्रियंका ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि बीजेपी अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा कर रही है।
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, 'BJP पिछले 6 सालों से मोबाइल इंटरनेट और कॉल सस्ता करने की डींगें हाँकती थी। अब इसकी भी हवा निकल गई। भाजपा ने BSNL, MTNL को कमजोर किया और बाकी कम्पनियों के लिए कॉल और डेटा महँगा करने का रास्ता खोला। भाजपा अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुँचाने के लिए लगातार जनता की जेब काट रही है।'
वहीं, इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि यूपीए सरकार के समय सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल और एमटीएनएल जैसी कंपनियां लाभ में चल रही थीं, लेकिन वे अब घाटे में चल रही हैं। वहीं, सरकार निजी क्षेत्र की कंपनियों को बढ़ावा और राहत प्रदान कर रही है। खेड़ा ने कहा, ‘‘आप सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से सौतेला और निजी क्षेत्र की कंपनियों से विशेष व्यवहार क्यों कर रहे हैं। मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि क्या उनकी पार्टी को निजी कंपनियों से चुनावी बॉन्ड के रूप में लाभ मिला है।’’