बॉलीवुड एक्टर और मशहूर मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) आज-कल अपने कैंपेन फ्री टू लव ( #FreeToLove campaign) की वजह खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने से 26 साल छोटी लड़की अंकिता कुंअर (Ankita Konwar) से शादी की है। मिलिंद की उम्र जहां 53 साल की है तो वहीं उनकी पत्नि अंकिता सिर्फ 28 साल की हैं। ऐसे में ये खबरें भी सामने आ रही हैं कि उनकी पत्नि मिलिंद को पापाजी कह कर बुलाती हैं।
यह भी पढ़ेंः
Karan Johar के पिता दिल्ली में मिठाई की दुकान चलाते थे, मधुबाला की एक तस्वीर ने बदल दी उनकी किस्मतआपको बता दें कि पिछले साल यानि 2018 में ही मिलिंद सोमन ने खुद से 26 साल छोटी अंकिता कुंअर से शादी की थी। दोनों के बीच उम्र के इस बड़े फासले की वजह से दोनों की शादी खूब चर्चा में ही थी। वहीं मिलिंद 53 की उम्र में भी काफी फिट नजर आते हैं। यहां गौर करने वाली बात ये है कि साल 2017 में मिलिंद ने फ्लोरिडा में 520 किमी की अल्ट्राथ्रॉन सिर्फ 3 दिन में पूरी की थी। जिसमें 84 किलोमीटर की दौड़ और 10 किलोमीटर की तैराकी भी शामिल थी।
यह भी पढ़ेंः
Shahrukh Khan और Sushmita Sen के अलावा बॉलीवुड के ये 6 सितारे भी निभा चुके हैं टीचर का किरदार