Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रायबरेली पहुंची. इस दौरान एक जनसभा में बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है और इस बार चुनाव में यहां से मेरे बड़े भाई राहुल गांधी हैं. इस सभा में प्रियंका गांधी ने एक महिला से पूछा कि आप राहुल गांधी को जानती हैं उनसे मिली हैं, क्या जानती हैं उनकी बारे में. इस जवाब पर एक महिला ने कहा कि अच्छे नेता हैं, देश जोड़ने का किया है. 


वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे भाई राहुल गांधी ही शायद देश में अकेले नेता होंगे जिन्होंने चार हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा की सिर्फ आपकी समस्याएं समझने के लिए. जब वह इस यात्रा पर निकले तो उनके दिल में ये बात थी कि आजकल देश में बहुत नफरत फैलाई जा रही है, समुदायों के बीच में जातियों के बीच में. 


रायबरेली में प्रियंका गांधी ने कहा कि आप इस चुनाव में भारी बहुमत से राहुल गांधी को जिताइए. आपको ऐसे सांसद मिलेंगे, जो दिन रात आपके लिए काम करेंगे और समर्पित रहेंगे. वे हमेशा अन्याय के खिलाफ खड़े रहते हैं और किसी से डरते नहीं है, वे आपके हैं और आपके रहेंगे. इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से जनता से कट गए हैं. आप जब भी उनके आसपास देखेंगे तो आपको किसान या गरीब नजर नहीं आएंगे. नरेंद्र मोदी किसी के घर नहीं जाते, लेकिन इंदिरा गांधी जी लोगों के घर जाती थीं, लोगों से मिलती थीं. यह एक पुरानी परम्परा है, जिसमें नेता समझते थे कि सेवा ही धर्म है. इसलिए पुरानी राजनीति वापस लाओ और नेता को जवाबदेही बनाओ.



प्रियंका गांधी ने कहा कि आप मेहनत करते हैं, बच्चों को पढ़ाते-लिखाते हैं. लेकिन जब वो किसी भर्ती का पेपर देता है तो पेपर लीक हो जाता है. जब ऐसा होता है तो सिर्फ बच्चे की ही नहीं, मां-बाप की मेहनत भी बर्बाद होती है. वहीं अग्निवीर योजना को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा मैंने यूपी में देखा है कि बच्चे सुबह-सुबह सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी करते थे. लेकिन नरेंद्र मोदी ने क्या किया- अग्निवीर योजना ले आए. अग्निवीर स्कीम के तहत सेना में युवा 4 साल के लिए भर्ती होंगे और बाद में फिर से बेरोजगार हो जाएंगे.


बता दें कि रायबरेली से कांग्रेस ने इस बार राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है और उनकी टक्कर बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से है. रायबरेली लोकसभा सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होगा. रायबरेली सीट को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है, साल 2019 के चुनाव में मोदी के लहर के बाद भी कांग्रेस ने इस सीट पर जीत हासिल की थी.


BJP नेता ने नाबालिग बच्चे से डलवाया वोट, नेहा राठौर बोलीं- मजाक बनाकर रख दिया भाई!