नई दिल्ली: अयोध्या के सौंदर्यीकरण और बाईपास निर्माण के लिए 55 करोड़ रुपये की राशि एनएचएआई की ओर से जारी की गई है. इस राशि से भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में एनएचएआई की ओर से दो तरह के कार्य किए जाएंगे, जिससे न केवल अयोध्या में आवागमन सुगम होगा, बल्कि उसके साथ साथ भगवान श्री राम की इस जन्म भूमि का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा. सौंदर्य करण के लिए भगवान श्री राम के जीवन वृतांतो का दीवारों पर चित्रण, लैंडस्कैपिंग, हरे-भरे पौधे और वृक्ष, साथ ही साथ फव्वारे और रंग बिरंगी रोशनी की जाएगी. अगले साल मार्च-अप्रैल तक अयोध्या बाईपास का काम पूरा हो जाने की उम्मीद है.


भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या में आवागमन और ट्रैफिक के सही निस्तारण के लिए अयोध्या बाईपास 40 करोड़ रुपये से बनाया जाएगा. इस बाईपास की वजह से उन वाहनों को, जिन्हें अयोध्या के भीतर नहीं आना है, उन्हें बाईपास के जरिए बाहर ही बाहर निकाल दिया जाएगा. इससे ना केवल भगवान राम की जन्म स्थली में ट्रैफिक का दबाव कम होगा, उसके अतिरिक्त प्रदूषण भी कम होगा. साथ ही साथ अयोध्या से आगे जाने वाले वाहनों को शहर के बाहर बाहर बाईपास से जाने की वजह से समय की बचत भी होगी. अयोध्या बायपास का 30 फ़ीसदी काम पूरा हो जा चुका है.



अयोध्या बायपास और अंडरपास पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसमें भगवान राम के जीवन वृत्तांतो को बाईपास के आसपास फ्लाईओवर और अंडरपास की दीवारों पर पेंटिंग के जरिए उकेरा जाएगा, इसके अलावा बाईपास पर लैंडस्कैपिंग भी की जाएगी. उन पर भी भगवान श्री राम के जीवन चरित्र से जुड़े वृत्तांतो को अभीचित्रित किया जाएगा.


अयोध्या बायपास को खूबसूरत और हरा भरा बनाने के लिए पौधरोपण के अतिरिक्त मध्यम ऊंचाई के पेड़ों को भी बाहर से लाकर सीधे रोपा जाएगा. हालांकि यह कार्य बाईपास रोड फ्लाईओवर अंडरपास का काम पूरा हो जाने के बाद ही किया जा सकेगा.


हरे भरे पौधे और बड़े वृक्ष बाईपास पर रोपे जाने के बाद इस बाईपास की छटा बेहद निराली होगी. रात में भी अयोध्या बायपास की छटा देखते ही बनेगी. रंग बिरंगी रोशनी सुंदर एलइडी स्ट्रीट लाइट, फव्वारे और पेंटिंग्स पर भी रोशनी की व्यवस्था की जाएगी, जिससे रात में यहां से गुजरने वाले वाहन भगवान श्री राम की जन्मभूमि के अलग ही स्वरूप का दर्शन कर पाएंगे.


ये भी पढ़ें:


विजय दिवसः पाकिस्तान की तरह LAC पर धोखाधड़ी की कोशिश कर रहा चीन, लेकिन दोनों दुश्मनों से भिड़ने को तैयार सेना 


क्या कांग्रेस में पीढ़ी के टकराव के कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट ने की बगावत?